तुर्की ने ISIS चीफ अबू हुसैन को मार गिराया
सीरिया में घुसकर बड़े ऑपरेशन में किया ढेर
कौन था अबू हुसैन अल कुरैशी?
International Desk: तुर्की ने सीरिया में घुसकर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने दावा किया है कि आईएसआईएस के चीफ अबू हुसैन अल कुरैशी को तुर्की की सेना ने मार गिराया है। तुर्की के राष्ट्रपति ने बताया कि देश की सेना ने सीरिया में घुसकर बड़ा ऑपरेशन चलाया था जिसमें अबू हुसैन को ढेर कर दिया गया।
एर्दोगन ने टीवी पर यह जानकारी देते हुए अबू हुसैन के मारे जाने की पुष्टि की। अबू हुसैन को कुछ महीने पहले ही आईएसआईएस का चीफ बनाया गया था। आईएसआईएस की ओर से कुछ महीने पहले बताया गया था कि उसके चीफ अबू हसन अल हाशमी को मार दिया गया है और हाशमी की जगह अबू हसन अल कुरेशी को नया चीफ बनाया गया है। अब अबू हसन अल कुरैशी के मारे जाने की खबर भी आ गई है।
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने साल 2014 में इराक और सीरिया के बड़े क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था, उस समय उसके प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी ने वहां रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक इस्लामी खिलाफत की घोषणा की थी। उस वक्त सैकड़ों की संख्या में अलग अलग देशों के मुस्लिम सीरिया और इराक में, पूरी दुनिया में इस्लामिक शासन की स्थापना की मकसद से पहुंचे थे।
वहीं, दक्षिणी सीरिया में एक ऑपरेशन के दौरान अपने पूर्ववर्ती अबू हसन अल हाशिमी अल कुरैशी की मौत के बाद नवंबर 2022 में अल कुरैशी को नया नेता चुना गया था। वहीं, ISIS के बाकी के आतंकवादी तब से सीरिया और इराक दोनों के दूरदराज के इलाकों में छिपे हुए हैं, हालांकि यह माना जाता है कि वे अभी भी बड़े हिट-एंड-रन हमलों को अंजाम देने में सक्षम हैं।
सीरिया में आईएस के अधिकारियों के खिलाफ स्ट्राइक सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस द्वारा किए जाते हैं, जो अमेरिका और कुर्द बलों के बीच का एक सैन्य गठबंधन है।