Breaking News

गोमती रिवर फ्रंट मामले में शिवपाल यादव और दो अधिकारियों पर कार्रवाई, सीबीआई ने सरकार से मांगी पूछताछ की मंजूरी

  • गोमती रिवर फ्रंट मामले में शिवपाल यादव और दो अधिकारियों पर कार्रवाई

  • सीबीआई ने सरकार से मांगी पूछताछ की मंजूरी

  • 2017 में सीएम योगी ने कराई थी मामले की न्यायिक जांच

यूपी डेस्क: गोमती रिवर फ्रंट मामले में सीबीआई ने शिवपाल यादव और दो अधिकारियों पर कार्रवाई की। इस मामले में सीबीआई ने शिवपाल यादव और दो अधिकारियों से पूछताछ के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है। इस विषय पर निर्णय लेने के लिए शासन ने सिंचाई विभाग से संबंधित रिकॉर्ड तलब किया है। शासन के एक अधिकारी के अनुसार उपलब्ध रिकॉर्ड में इस प्रकरण में इन लोगों की भूमिका मिलने पर सीबीआई को पूछताछ की अनुमति दे दी जाएगी।

cbi sought permission from up government to interrogate 2 bureaucrat in gomti river front scam lucknow -गोमती रिवर फ्रंट घोटाला मामले में शिवपाल यादव के लिए खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें ...

यह था पूरा मामला
गोमती रिवर फ्रंट परियोजना को लेकर सपा सरकार ने 2014-15 में 1513 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। इसको लेकर सपा सरकार के कार्यकाल में ही 1437 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए थे। स्वीकृत हुए बजट की 95 फीसदी राशि जारी होने के बाद भी काम 60 फीसदी तक भी पूरा नहीं हो पाया था। मामले की न्यायिक जांच के दौरान परियोजना को भ्रष्टाचार का पर्याय करार दिया गया। ज्ञात हुआ कि परियोजना को लेकर आवंटित राशि को ठिकाने लगाने में इंजीनियरों और अधिकारियों ने जमकर खेल किया।

CBI Books Rotomac Directors In Rs 750 Cr Bank Fraud Case - BW Businessworld

डिफॉल्टर गैमन इंडिया को ठेका दिया गया और उसके लिए टेंडरों की शर्तों में गुपचुप तरीके से बदलाव किया गया। इन बदलावों को फाइलों में चुपचाप दर्ज कर लिया गया और उनका प्रकाशन तक नहीं करवाया गया। बजट को मनमाने तरीके से खर्च किया गया और विजन डॉक्यूमेंट तक बनाने में करोड़ों का घपला सामने आया।

गोमती रिवर फ्रंट मामले में CBI की जांच तेज, किया गया था ये बड़ा खेल - India Ahead Hindi

2017 में सीएम योगी ने कराई थी गोमती रिवर फ्रंट की न्यायिक जांच

बता दें कि साल 2017 में सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट की न्यायिक जांच कराई थी। न्यायिक जांच में बड़ा घोटाला सामने आने के बाद पूरे मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था। इस घोटाले में सीबीआई पहले ही कई इंजीनियरों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब दो आईएएस अधिकारी समेत तत्कालीन सिंचाई मंत्री की भूमिका की भी सीबीआई जांच करना चाहती है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …