Breaking News

शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर ED की रेड, चॉल जमीन घोटाला मामले को लेकर हो रही कार्रवाई

  • शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर ईडी की रेड 

  • छापेमारी के बीच राउत ने किए ट्वीट

  • राउत से चॉल जमीन घोटाला मामले को लेकर ईडी कर रही पूछताछ

नेशनल डेस्क: शिवसेना नेता संजय राउत के घर ईडी की रेड चल रही है, पिछले करीब 4 घंटे से ईडी की टीम उनके घर में मौजूद है। ईडी के अधिकारी आज सुबह-सुबह उनके आवास पर पहुंचे थे। इस बीच संजय राउत घर से बाहर झांकते नजर आए।

Maharashtra: ED sends 2nd summon to Raut, ask him to appear 1st July |  Maharashtra: ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को फिर भेजा समन, जमीन घोटाले के  मामले में 1 जुलाई

बता दें कि ईडी की तीन टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। एक टीम सुबह से दादर के कोर्ट गार्डन इमारत के 25 वीं मंजिल पर छापेमारी कर रही है। ईडी के कई अधिकारी फ़्लैट में मौजूद हैं और इमारत के नीचे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी बड़ी मात्रा में तैनात किया गया है। दादर में जो कोर्ट गार्डन आपार्टमेंट है, वहां संजय राउत का फ़्लैट है जिसे पिछले दिनों ईडी जब्त कर चुकी है।

राउत के घर के बाहर समर्थक मौजूद
वहीं, संजय राउत के घर पर रेड समर्थकों को जानकारी मिलने के उनके घर के बाहर जुटना शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, संजय राउत के समर्थक, उनके आवास ‘मैत्री’ के बाहर ही डटे हुए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। इसी बीच संजय राउत का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खिड़की से अपने समर्थकों के लिए हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं। जैसे ही राउत दिखे, उनके समर्थकों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए।

छापेमारी के बीच राउत ने किए ट्वीट
इससे पहले ईडी की छापेमारी शुरू होने के कुछ देर बाद संजय राउत के ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए गए, जिनमें उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ बेवजह कार्रवाई हो रही है और वो निर्दोष हैं। साथ ही राउत ने कहा कि वो किसी भी हाल में शिवसेना नहीं छोड़ने वाले हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “किसी भी घोटाले से मेरा रत्ती भर भी संबंध नहीं है. मैं बालासाहब ठाकरे की क़सम लेकर बता रहा हूं। बाला साहब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ता रहूंगा।”

Sanjay Raut On Ed Raids Shiv Sena Leader Sanjay Raut On ED Action Shoot Me  Or Send Me Jail Not Get Scared Truth Will Prevail | ED की कार्रवाई पर संजय  राउत

राउत से चॉल जमीन घोटाला मामले को लेकर ईडी कर रही पूछताछ
दरअसल, ईडी की टीम संजय राउत से महाराष्ट्र के 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है। उन्हें 27 जुलाई को ईडी ने तलब किया था, लेकिन वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि ईडी की टीम राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। राउत पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …