UKSSSC पेपर लीक मामले में नकल माफियाओं पर कार्रवाई
21 आरोपियों के खिलाफ लगा गैंगस्टर एक्ट
नकल माफियाओं के ठिकानों पर की जा रही दबिश
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में अब नकल माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। इस मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। वहीं, इसके अलावा नकल माफियाओं की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी की जा रही है।
नकल माफियाओं के ठिकानों पर की जा रही दबिश
इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर डीजीपी ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के भी लगा दिया गया है. जिसके बाद अब उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई होगी। वहीं, एसटीएफ इस पेपर लीक में पैसा लेने वालों और उस पैसे से अर्जीत की गई संपत्ति की डिटेल्स खंगाल रही है और नकल माफियाओं के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
सीएम धामी ने दिया निर्देश
वहीं इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “विधानसभा के प्रकरण में अध्यक्ष की अध्यक्षा ने कमेटी का गठन कर दिया है। हमने कमेटी के गठन के लिए अनुरोध किया था कि एक कमेटी का गठन करें और जितनी भी भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायतें हैं, सभी की जांच कराएं। जो भर्तियां गड़बड़ पाई जाएं, उनको निरस्त किया जाए।”
इस मामले में हो चुकी हैं अब तक कुल 32 गिरफ्तारियां
वहीं यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक कुल 32 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वर्तमान में आरोपी राजबीर को गिरफ्तार किया गया है, जो कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलिटेक्निक हिंदोलाखाल टिहरी में नियुक्त है। राजबीर पर आरोप है, कि वो अपने साथ हरिद्वार ग्रामीण के कुछ परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर धामपुर ले गया था और उनके जरिये पेपर लीक कराया।