Breaking News

कांवड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद में सभी स्कूल बंद, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

  • गाजियाबाद में 26 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के दिए आदेश

  • सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को देखते हुए लिया फैसला

  • आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

यूपी डेस्क: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जिले में सभी स्कूल-कॉलेजों को 26 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर यह आदेश दिया। जिला प्रशासन में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने निर्देश में कहा कि कांवड़ यात्रा के चलते परिषदीय मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त स्कूल 22 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक बंद रहेंगे।

Schools Closed: कांवड़ यात्रा के चलते यूपी के इस जिले में बंद हुए सभी  स्कूल, जानें कब खुलेंगे - School Closed news all schools closed in  GHAZIABAD due to Kanwar Yatra - AajTak

अधिसूचना के अनुसार, 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस मौके पर जिले में भारी संख्या में कांवड़ यात्री रहेंगे। इसे देखते हुए जिले में यातायात, सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए 22 से 26 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है।

Kanwar Yatra 2022: जानिए किसने की थी कावड़ यात्रा की शुरुआत इस परंपरा से  जुड़ी है ये प्राचीन कथा - Kanwar Yatra 2022 Know who started the Kavad Yatra  this ancient story

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्रों और शिक्षकों को आने-जाने में होने वाली परेशानी के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि स्कूल 22 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे और 27 जुलाई से स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा, यदि आदेश का उल्लंघन किया गया तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। गाजियाबाद के अलावा मेरठ और हरिद्वार में भी कांवड़ यात्रा के चलते छोटी क्लास के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये गए हैं।

Unions tell staff 'not to engage' with plan for 1 June school openings |  Education | The Guardian

26 जुलाई तक मांस-अंडों की दुकानें रहेंगी बंद
बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। उनकी सुविधा के लिए कई सड़कों के बंद होने की भी संभावना है, इसलिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट व अंडों की दुकानों को 26 जुलाई तक बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं मार्ग में पड़ने वाली शराब की दुकानों के फ्रंट को टीनशेड या तिरपाल से ढकने को कहा गया है, हालांकि शराब की बिक्री जारी रहेगी।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …