गाजियाबाद में 26 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के दिए आदेश
सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को देखते हुए लिया फैसला
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
यूपी डेस्क: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जिले में सभी स्कूल-कॉलेजों को 26 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर यह आदेश दिया। जिला प्रशासन में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने निर्देश में कहा कि कांवड़ यात्रा के चलते परिषदीय मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त स्कूल 22 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक बंद रहेंगे।
अधिसूचना के अनुसार, 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस मौके पर जिले में भारी संख्या में कांवड़ यात्री रहेंगे। इसे देखते हुए जिले में यातायात, सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए 22 से 26 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है।
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्रों और शिक्षकों को आने-जाने में होने वाली परेशानी के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि स्कूल 22 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे और 27 जुलाई से स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा, यदि आदेश का उल्लंघन किया गया तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। गाजियाबाद के अलावा मेरठ और हरिद्वार में भी कांवड़ यात्रा के चलते छोटी क्लास के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये गए हैं।
26 जुलाई तक मांस-अंडों की दुकानें रहेंगी बंद
बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। उनकी सुविधा के लिए कई सड़कों के बंद होने की भी संभावना है, इसलिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट व अंडों की दुकानों को 26 जुलाई तक बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं मार्ग में पड़ने वाली शराब की दुकानों के फ्रंट को टीनशेड या तिरपाल से ढकने को कहा गया है, हालांकि शराब की बिक्री जारी रहेगी।