कल हो सकता है आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट
अधूरा रह गया था पॉलीग्राफ टेस्ट
आरोपी से पूछे जा रहे कई सवाल
नेशनल डेस्क :- श्रृद्धा हत्याकांड (shradha murder case)को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। 24 नवंबर को आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा था जो कि पूरा नहीं हो पाया ..अब कहा जा रहा है कि आरोपी आफताब पूनावाला(Aftab Poonawalla) का पॉलीग्राफ टेस्ट कल यानि की 28 नवंबर को हो सकता है ।
ये भी पढ़ें:-Palak Cheela: ब्रेफफास्ट में इस तरह से बनाएं पालक चीला
24 नवंबर को अधूरा रह गया था पॉलीग्राफ
24 नवंबर को रोहिणी के एफएसएल में आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट(polygraph test) आधा रह गया था । इस दौरान उससे 50 तरीके के सवाल पूछ गए । आरोपी की तबियत खराब होने की वजह से उसका टेस्ट पूरा नहीं हो पाया था । फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के पीआरओ (PRO of Forensic Science Laboratory)संजीव के गुप्ता (sanjeev k gupta)ने कहा कि आफताब को बुखार की शिकायत के बाद आज पॉलीग्राफ टेस्ट अधूरा रह गया. पुलिस उसे कल वापस एफएसएल लाएगी बाकी पॉलीग्राफ टेस्ट फिर जारी रहेगा. इसके बाद पुलिस आफताब को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से वापस ले गई.
श्रद्धा मर्डर केस में हुआ एक और खुलासा
आफताब ने पुलिस के सामने एक और बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, आफताब ने बताया है कि श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए उसने कई हथियारों का इस्तेमाल किया था। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने 5 बड़े चाकू बरामद किए हैं जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है।
ये भी पढ़ें:-Bank Holiday In December: दिसंबर महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट