Breaking News

आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी,पढ़ाई के लिए क़ानून की कुछ किताबों की मांग की

  • आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ाई

  • कोर्ट ने अधिकारियों को उन्हें गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया

  • डेटिंग ऐप पर मिले थे श्रद्धा और आफताब

(नेशनल डेस्क) दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ाई। आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए क़ानून की कुछ किताबों की मांग की है। वहीं कोर्ट ने अधिकारियों को उन्हें गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है. इससे पहले 6 दिसंबर को कोर्ट ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ाई थी.

वहीं, 4 जनवरी को डीएनए रिपोर्ट ने केस में एक बड़ा खुलासा किया गया था. डीएनए रिपोर्ट से पता चला कि पुलिस जांच के दौरान जो बाल और हड्डी बरामद किए थे वो मृतका श्रद्धा के ही थे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि नमूनों की माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट पीड़िता के पिता और भाई के डीएनए से मेल खाती है. नमूने परीक्षण के लिए हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग डायगोनैटिक में भेजे गए थे.

श्रद्धा मर्डर केस

विशेष सीपी ने ये भी कहा, “हड्डी का एक टुकड़ा और बालों का एक गुच्छा मृतक के पिता और भाई के साथ मेल खाता है, जो हड्डी और बालों की पहचान को स्थापित करता है.” बता दें कि श्रद्धा और आफताब 2018 में एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे. बाद में 8 मई 2022 को वे दिल्ली शिफ्ट हो गए और किराए के फ्लैट में रहने लगे.

बता दें, पिछले साल 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने के बाद शहर के विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया था. दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के शरीर के अंगों की तलाश के दौरान महरौली वन क्षेत्र से हड्डियों के 13 टुकड़े बरामद किए थे.

श्रद्धा मर्डर केस- India TV Hindi

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 18 मई को एक झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी. पहले उसका गला दबाया गया था और जब उसकी मौत हो गई,तब बड़ी ही बेरहमी से उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए और फिर चालाकी से कई दिनों तक उन टुकड़ों जंगल में ठिकाने लगाता रहा.लेकिन इस मामले का पर्दाफाश भी हुआ और पुलिस ने पिछले साल 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार कर लिया.आफताब इस समय तिहाड़ जेल में ही बंद चल रहा है.

विशेष पुलिस आयुक्त डॉ. सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि दिल्ली पुलिस को हैदराबाद स्थित सेंटर ऑफ डीएनए फिंगरप्रिंट एंड डायग्नोस्टिक से रिपोर्ट मिल गई है। अब दिल्ली पुलिस श्रद्धा की हड्डियों को पोस्टमार्टम परीक्षण के लिए भेजेगी। पिछले महीने भी डीएनए टेस्ट किया गया था। इसमें दिल्ली के जंगलों में मिली हड्डियों का मिलान श्रद्धा के पिता से किया गया था। तब भी डीएनए मिलान हो गया था।

Shraddha murder case Delhi court extends judicial custody Aftab Poonawala for next 14 days Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी, कोर्ट ने पुलिस को दिए ये निर्देश

 

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …