Breaking News

सहारनपुर में मिड-डे मील खाने के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में इलाज जारी

  • खाना खाने से 15 छात्राओं की तबियत खराब

  • सभी का अस्पताल में इलाज जारी

  • अभिभावकों ने खराब खाना देने का लगाया आरोप

यूपी: सहारनपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 15 छात्राओं की तबीयत रात का खाना खाने के बाद अचानक से बिगड़ गई। सभी को उल्टी आने लगी और पेट में तेज दर्द होने लगा। ऐसे में छात्राओं को गंगो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया और यहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर आधा दर्जन छात्राओं को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है और जहां अब उनकी हालत में सुधार है। वहीं भर्ती कराने के बाद से ही हॉस्टल स्टाफ मौके से नदारद हो गए।

यह भी पढ़े: Agneepath Scheme: सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकारी अग्निपथ योजना के खिलाफ याचिका दायर, अगले सप्ताह होगी सुनवाई

जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम गांव महंगी स्थित प्रशासन द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 15 छात्राओं की भोजन करने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्होंने हॉस्टल में ही उल्टियां करनी शुरू कर दी। स्कूल की वार्डन की गैरमौजूदगी मे वहां की अध्यापिका ने ग्रामीणों के सहयोग से बीमार छात्राओं को गंगोह सीएचसी मे भर्ती कराया। जहां कुछ छात्राओं की हालत में सुधार हुआ है। जबकि तीन छात्राओं को सहारनपुर के पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भेजा गया है। इनमें से दो को आईसीयू में रखा गया है। हालांकि तीनो की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

15 छात्राओं की एकदम तबीयत बिगड़ने का कारण घटिया खाद्य सामग्री बताई जा रही है। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम अखिलेश सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया प्रकरण फूड पॉइजनिंग का है। प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच हेतु अपर जिलाधिकारी, सहारनपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहारनपुर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहरनपुर की टीम गठित कर दी गई है जो अपनी आख्या 48 घंटे में प्रस्तुत करेगी।

यह भी पढ़े: Moto G42 Launch: Motorola आज भारत में लॉन्च करेगा अपना सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …