गत सोमवार को स्कूल में घुसकर कुछ लोगों ने स्टूडेंट्स के साथ की थी मारपीट, कई स्टूडेंट्स घायल, ग्रामीणों में भारी रोष
हरियाणा डेस्क
एक साल में देश के लिए दो शहादत देने वाले दमदमा गांव के स्टूडेंट्स के साथ मारपीट के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। स्टूडेंट्स अपने गांव के शहीद राजसिंह मिडिल स्कूल को अपग्रेड कर सीनियर सैकेंडरी करने की मांग पर अड़ गए हैं। स्टूडेंट्स ने ना केवल बुधवार को अभयपुर स्कूल का बायकॉट कर दिया, बल्कि अपने गांव के मिडिल स्कूल के बाहर टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। दमदमा के कुल 350 स्टूडेंट्स हैं, जो हाल ही में अपग्रेड हुए अभयपुर स्कूल में 9वीं से 12वीं तक पढ़ रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हम अपने बच्चों के साथ ज्यादति सहन नहीं कर सकते। अब तब तक धरना जारी रहेगा, जब तक कि उनके स्कूल को अपग्रेड नहीं कर दिया जाता।
गुड़गांव जिला के अभयपुर सीनियर सैकंडरी स्कूल में गत सोमवार को मास्क लगाकर पिछले गेट से घुसे तीन युवकों ने छात्र-छात्रों की डंडों से पिटाई की और फिर मौके से फरार भी हो गए। इस दौरान कई स्टूडेंट्स घायल हो गए। वहीं स्टूडेंट्स ने अब स्कूल का बहिष्कार कर अभयपुर सीनियर सैकंडरी स्कूल में नहीं जाने का फैसला लिया है। वहीं अभिभावकों का कहना है कि बुधवार से उनके बच्चों ने स्कूल नहीं जाने के लिए कह दिया। वहीं उनकी मांग है कि शिक्षा विभाग व शिक्षा मंत्री के अलावा सीएम मनोहर लाल को इस मामले में फैसला लेते हुए उनके स्कूल को जल्द से जल्द अपग्रेड किया जाए। साथ ही स्कूल में घुसकर मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
क्या कहते हैं गांव के पूर्व सरपंच
दमदमा गांव के पूर्व सरपंच विजय खटाना ने बताया कि दमदमा सैनिकों का गांव है, जहां एक साल पहले दो जवान देश के लिए शहादत दे चुके हैं। इसके बावजूद गांव में मिडिल स्कूल है। ऐसे में नौवीं कक्षा से ही दूसरे गांव के स्कूल में जाकर हमारे बच्चों को पढ़ाने के लिए जाना पड़ता है। वहीं अभयपुर गांव के स्कूल में अचानक हमला किया गया, जिसमें साफतौर पर रंजिशन बच्चों पर हमला किया गया। हमलावरों ने ऐलान कर दिया था कि अभयपुर गांव के बच्चे निकल जाए और दमदमा वाले बच्चों के साथ मारपीट करनी है। इस तरह बच्चों के साथ ज्यादति सहन नहीं करेंगे।
क्या कहती हैं जिला शिक्षा अधिकारी
वहीं जब जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन से बात की तो उन्होंने कहा कि दमदमा के दोनों तरफ एक किलोमीटर के दायरे में दो सीनियर सैकंडरी स्कूल हैं। ऐसे में नियम के अनुसार स्कूल को अपग्रेड नहीं किया जा सकता। लेकिन इस मामले में सीएम मनोहर लाल विशेष रूप से अपग्रेड करने के लिए नियम बदल देते हैं तो स्कूल को अपग्रेड किया जा सकता है।