Breaking News

व्यापारी के सुसाइड के बाद सूदखोरों पर चलेगा बुलडोजर,नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी

  • व्यापारी के सुसाइड के बाद सूदखोरों पर चलेगा बुलडोजर

  • सूदखोरों से प्रताड़ित व्यापारी ने की लाइव सुसाइड

  • पुलिस ने घटना के दूसरे दिन शुरू की कार्रवाई

(उत्तरप्रदेश डेस्क) बलिया में घटित एक ऐसी घटना जिसने न केवल यूपी को बल्कि पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया। लोगो में आक्रोश की चिंगारी जब प्रदेश के सीएम योगी और पीएम मोदी तक पहुंची तो प्रशासन ने भी आंख, कान खोला और कार्रवाई में जुट गई। फिर क्या था, सीएम योगी यानी बाबा का बुलडोजर बलिया के कुख्यात अपराधियों के गले का फ़ांस बन गया।
सूदखोरों के आतंक के कारण व्यापारी ने आत्महत्या की थी

इस बीच व्यापारियों ने जुलूस निकालकर कहा कि सूदखोरों पर बुलडोजर की कार्रवाई बलिया में नहीं हुई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.व्यापारियों का कहना है कि बलिया में सूदखोरी कुटीर उद्योग बन गया है। दरअसल, पिछले दिनों ही बलिया में असलहा व्यापारी नंदलाल गुप्ता ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया था।

                 

मृतक की पत्नी ने 02 फरवरी को थाना कोतवाली पर शिकायत दिया जिसमें बताया गया कि कि उनके पति स्व० नन्दलाल गुप्ता को कुछ लोगों के जबरदस्ती प्रताड़ित करने व फर्जी तरीके से भूमि का रजिस्ट्री करा लेने के कारण मानसिक दबाव व तनाव के चलते अपनी ही पिस्टल से आत्महत्या कर लिए इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अब तक कुल 03 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

                 

इस प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर थाना कोतवाली  पुलिस टीम द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तत्परता पूर्वक सार्थक प्रयास करते हुए आज दिनांक 08 फरवरी मुखबिरी सूचना के आधार पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वाले व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले आरोपियो में देवनारायण सिंह,अजय सिंह और आलोक सिंह को 01 फार्च्यूनर वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

अपराधियों के लिए योगीराज में बुलडोजर खौफ बन गया है। यही वजह है कि बलिया में सूदखोरों के आतंक से आत्महत्या कर लेने वाले असलहा व्यापारी की मौत सूदखोरों के गले की फांस बनती जा रही है। बलिया कोतवाली में दर्ज मुकदमे में 13 आरोपियों में से दो आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर पुलिस ने सीधा अल्टीमेटम दे दिया है।

पुलिस ने माइक के जरिए अनाउंस किया कि 72 घंटे के अंदर अवैध तरीकों से बनाए गए मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा। लिहाज़ा अवैध मकानों में रहने वाले किरायदार अपनी व्यवस्था कर ले। असलहा व्यापारी आत्महत्या मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिनमें से अभी तक तीन आरोपियों की ही गिरफ्तारी हो पाई है। इस दौरान सदर कोतवाल ने अनाउंसमेंट कर चेतवानी दी। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, नपा ईओ, सीओ सदर और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …