Breaking News

लुलु मॉल में विवाद के बाद मॉल प्रशासन ने लगाया नोटिस, किसी भी धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं

  • लुलु मॉल विवाद के बाद लगाई गई नोटिस

  • किसी भी धार्मिक प्रार्थना करने पर लगाई रोक

  • मॉल में नमाज पढ़ने पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद मॉल के जनसंपर्क अधिकारी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में बृहस्पतिवार रात केस दर्ज कराया है। नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ था। गौरतलब है कि लू-लू माल मे नमाज पढ़ने की दो वीडियो वायरल हुई थी। एक बुधवार को और दूसरी गुरुवार को। इसके बाद लुलु मॉल के जनसंपर्क अधिकारी सिब्तैन हुसैन ने बृहस्पतिवार शाम को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया है कि मॉल परिसर में बिना अनुमति के कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें: मानसून सत्र से पहले संसद में इन शब्दों पर लगी रोक, देखिए पूरी लिस्ट

लुलु मॉल के जनसंपर्क अधिकारी ने पुलिस को बताया कि नमाज पढ़ने वालों में मॉल का कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं है। जनसंपर्क अधिकारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात नमाजियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं मॉल में नमाज पढ़ी जाने की फोटो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा ने वहां सुंदरकांड का प्रोग्राम करने का ऐलान किया था। जिसके बाद मॉल के मैनेजर समीर वर्मा शिशिर के घर पहुंचे। उन्होंने माफी मांगी। इसके बाद हिंदू महासभा ने सुंदरकांड-पाठ टाल दिया। अखिल भारत हिंदू महासभा के लुलु माल में सुंदर कांड का कार्यक्रम स्थगित करने के बाद भी प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। उनको लालबाग में उनके आवास पर नजरबंद किया गया है।

वहीं अब मॉल में किसी भी धार्मिक प्रार्थना पर रोक लगा दी गई है। प्रबंधन की ओर से एक नोटिस लगाया गया है जिसमें यह बात कही गई है। मॉल के अंदर जो नोटिस बोर्ड लगाया गया है उसमें साफ तौर पर लिखा है कि मॉल के अंदर किसी भी धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नही है। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर लुलु मॉल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें टोपी पहने कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़ें: यूरिन को रोककर रखने से होती है ये समस्या, कभी नहीं करें ये गलती

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …