Breaking News

दरबार साहिब के बाद अब कपूरथला में भी बेअदबी, ग्रामीणों ने आरोपी को उतारा मौत के घाट

  • शनिवार को अमृतसर के श्री दरबार साहिब में भी हुई थी बेअदबी की घटना
  • बेअदबी की लगातार दूसरी घटना में आरोपी की मौत
  • घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण

नेशनल डेस्क: पंजाब के अमृतसर में दरबार साहिब में शनिवार को हुई बेअदबी की घटना के बाद रविवार को कपूरथला में भी बेअदबी का मामला सामने आया है। कपूरथला के गांव निजामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब के साथ रविवार तड़के 4 बजे एक युवक ने बेदअबी की कोशिश की, जिसमें गुरुद्वारा साहिब में नितनेम करने पहुंची संगत ने उस युवक को बेदअबी करते हुए देख लिया तथा उसे पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।गुस्साई भीड़ ने आरोपी की इतनी पिटाई की गई कि उसने दम तोड़ दिया

बेअदबी की घटना के बाद पूरे गांव में स्थिति तनावपूर्ण है। गांव में पुलिस की पहरेदारी बिठा दी गई है लेकिन पुलिस और सिख जत्थेबंदियों में भी टकराव की स्थिति बनी हुई है। सिख जत्थेबंदियां आरोपित युवक को पुलिस को सौंपने के बजाय पंथ की तरफ से सजा सुनाए जाने के हक में थी तो वहीं दूसरी ओर पुलिस उन्हें ऐसा करने से रोक रही थी। स्थिति बिगड़ने पर नियंत्रण के लिए पुलिस को हवाई फायर भी करनी पड़ी, लेकिन गुस्साई संगत ने आरोपित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांव वालों का कहना है कि ये व्यक्ति दिल्ली से आया था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे पैसे देकर बेअदबी करने के लिए भेजा गया था। उसने इस दौरान अपने बारे में कुछ नहीं बताया। यहां तक कि अपना नाम तक नहीं बताया। उसके गले में आईडी कार्य देखने पर पता चला कि वह दिल्ली से है। ग्रामीणों ने उसे सिख परंपरा के अनुसार सजा देने की मांग की। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को घटना के बारे में बताया गया है। उनकी टीम गांव पहुंचने वाली है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …