मोरबी हादसे के बाद धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
436 पुराने और जर्जर पुलों की जगह नए ब्रिज बनाएगी सरकार
शासन तय करेगी पहले कौन से पुल बदलेंगे
नेशनल डेस्क: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 436 पुराने और जर्जर पुलों की जगह नए ब्रिज बनाने का फैसला किया है।
राज्य में इन दिनों सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान भी काफी जोरों पर चलाया जा रहा है मगर इस बीच मोरबी में हुए हादसे से सबक लेते हुए धामी सरकार ने जर्जर पुलों पर भी फोकस करने का फैसला किया है। उत्तराखंड में भी काफी संख्या में ऐसे पुल हैं जिनकी स्थिति काफी कमजोर और जर्जर बनी हुई है। सरकार ने अब इन जर्जर पुलों की जगह नए ब्रिज बनाने का फैसला किया है।
शासन तय करेगी पहले कौन से पुल बदलेंगे
विभाग ने पुराने पुलों को चिन्हित तो कर लिया है, लेकिन इनमें से सबसे पहले कौन से पुलों को एक श्रेणी का बनाया जाएगा, इसे शासन तय करेगी। प्रमुख अभियंता के मुताबिक, इन सभी पुलों के प्रस्ताव शासन को भेज दिए जाएंगे।
किस श्रेणी के कितने पुराने पुल
- राज्य मार्ग- 207
- मुख्य जिला मार्ग- 65
- अन्य जिला मार्गृ 60
- ग्रामीण मार्ग- 104
- कुल योग- 436