Breaking News

Agnipath Scheme: तीनों सेना प्रमुखों की आज पीएम मोदी के साथ अहम बैठक, अग्निपथ स्कीम पर होगी चर्चा

  • तीनों सेना प्रमुखों की आज पीएम मोदी के साथ अहम बैठक

  • सेना प्रमुखों से मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण

  • पीएम मोदी व सेना प्रमुखों के बीच बिंदुओं पर होगी चर्चा

नेशनल डेस्क: अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में विरोध हो रहा है। वहीं, इसके बीच तीनों सेनाओं के प्रमुख आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि सरकार और सेना की ओर से यह स्पष्ट किया जा चुका है कि सेना में भर्ती के लिए योजना किसी भी सूरत में वापस नहीं ली जाएगी।

जानकारों का कहना है कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और सेना प्रमुखों के बीच भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। सरकार की ओर से पहले ही भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख भर्ती से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को देंगे।

प्रधानमंत्री के साथ होगी महत्वपूर्ण चर्चा 
अग्निपथ योजना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से युवाओं का किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा और उन्हें निश्चिंत भाव से सेना की ओर से आयोजित भर्ती रैली में हिस्सा लेना चाहिए।

सेना की ओर से स्पष्टीकरण दिए जाने के बावजूद अभी तक इस मुद्दे पर युवाओं का आक्रोश थमता नहीं दिख रहा है। सेना प्रमुख भर्ती से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा करेंगे। इस मुलाकात के दौरान अभी तक हुए डेवलपमेंट की समीक्षा भी की जा सकती है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …