Breaking News

9 दिवसीय विराट किसान मेले का कृषि मंत्री दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारम्भ

  • मंत्री ने मेले में कृषि विभाग से सम्बंधित लगायी गयी प्रदर्शनी का किया अवलोकन

  • योजनाओं, उत्पादों एवं कृषि यंत्रों के प्रयोग के बारे में अधिक से अधिक किसानों को करें जागरूक

  • किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार दृढ़संकल्पित, सरकार द्वारा इसके लिए लगातार किए जा रहे है प्रयास

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को अखिल भारतीय सरदार पटेल,सेवा संस्थान अलोपीबाग परिसर में 08 फरवरी से 16 फरवरी, 2023 तक चलने वाले 09 दिवसीय विराट किसान मेले का दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर शुभारम्भ किया एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उनकों नमन किया।

ये भी पढ़ें:-UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट-2023 के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में छात्र उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मंत्री ने किसान मेले में कृषि एवं कृषि से सम्बंधित समस्त विभागों, संस्थायें, कृषि विश्वविद्यालय तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के साथ-साथ निजी संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टाॅल एवं सजीव प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए योजनाओं एवं उत्पादों के बारे में जानकारी लेते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में लोगो को जागरूक कराये जाने के लिए कहा है।

मंत्री ने कहा कि कृषि यंत्रों, बीजों, उत्पादों, जैविक खादों के बारे में जितना अधिक से अधिक लोगो को जानकारी प्राप्त होगी, वे उसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे तथा अपनी आय को बढ़ा सकेंगे। विराट किसान मेले में कृषि यंत्र विक्रेता तथा संस्थाओं द्वारा अपना स्टाॅल लगाकर कृषि यंत्रों का प्रदर्शन करते हुए लोगो को इसके उपयोग से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। मेले में जीरो बजट खेती, जैविक खेती, यौगिक खेती, आधुनिक वैज्ञानिक खेती, समेकित कृषि प्रणाली, कृषि विविधीकरण और मिलेट्स सहित अन्य उत्पादों के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई है।

 

मेले में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में देय सुविधाओं की जानकारी, राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा सजीव स्टाल लगाकर लोगो को जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।

ये भी पढ़ें:-प्रयागराज: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान, धर्म विरोधी ताकतों ने हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया

About Sakshi Singh

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …