Breaking News

एअर इंडिया के CEO ने कर्मचारियों से कहा- उड़ान में किसी भी अनुचित व्यवहार की तुरंत दें जानकारी

  • एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन कर्मचारियों को दिए निर्देश

  • उड़ान में किसी भी अनुचित व्यवहार की तुरंत दें जानकारी

  • छह दिसंबर को एअर इंडिया की उड़ान संख्या 142 घटना को देखते हुए लिए गया ये फैसला

नई दिल्ली। एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों से कहा है कि उड़ान में किसी भी अनुचित व्यवहार की तुरंत जानकारी दें, भले ही ऐसा प्रतीत क्यों न हो कि मामला निपट गया है। एअर इंडिया के एक विमान में पेशाब किए जाने के मामले को लेकर मचे बवाल के बाद एयरलाइन कर्मचारियों के साथ एक आंतरिक संवाद में उन्होंने कहा, प्रभावित यात्री की पीड़ा को हम पूरी तरह से समझते हैं। उन्होंने कहा कि बात जितनी बताई गई थी उससे कहीं अधिक पेचीदा है, स्पष्ट रूप से इससे सबक लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें:-मर्सिडीज-बेंज 2023 में भारतीय बाजार में 10 नई कार पेश करेगी: संतोष अय्यर

विल्सन ने कहा कि सबसे जरूरी यह है कि अगर विमान में इस स्तर का अनुचित व्यवहार किया गया है, तो हमें जितनी जल्दी हो अधिकारियों को इसकी जानकारी देनी चाहिए, चाहे यह प्रतीत क्यों न होता हो कि उसमें शामिल पक्षों ने मामला निपटा लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया था कि एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में 26 नवंबर को हुई आश्चर्यजनक घटना के 10 दिन बाद पेरिस-दिल्ली उड़ान में भी शराब के नशे में धुत पुरुष यात्री द्वारा महिला यात्री के कंबल पर पेशाब करने का मामला सामने आया था, लेकिन आरोपी के लिखित रूप से माफी मांगने के बाद उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई।

अधिकारियों ने बताया कि घटना छह दिसंबर को एअर इंडिया की उड़ान संख्या 142 में हुई और विमान के पायलट ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को इस मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया था।

ये भी पढ़ें:-पोर्ट ब्लेयर से पूर्वोत्तर, जम्मू कश्मीर से रामेश्वरम तक नेटवर्क को मजबूत बनाएगा प्रसार भारती

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …