Breaking News

Akasa Air: आज भरेगी पहली उड़ान अकासा एयर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी

  • आज भरेगी पहली उड़ान अकासा एयर

  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी

बिजनेस डेस्क: बिगबुल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर 7 अगस्त यानी आज से अपनी पहली उड़ान भरेगी। इस दिन कंपनी का दो बोइंग 737 मैक्स विमान मुंबई – अहमदाबाद रूट पर अपनी पहली उड़ान भरेगा। टिकटों के बुकिंग काफी पहले से शुरू है। इसके बाद 13 अगस्त से एयरलाइन सप्ताह में 28 और उड़ान सेवाएं शुरू करेगा जो बेंगलुरू और कोच्चि के बीच होंगी।

Akasa Air on Twitter: "A moment to remember for ages! #QPComesHome  #TeamAkasa Photo credit: @Boeing https://t.co/dkFpb5RdMw" / Twitter

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अकासा एयर की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। एयरलाइन ने अपनी पहली उड़ान की घोषणा करते हुए कहा कि यह उड़ाने मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोच्चि से शुरू होंगी। अकासा एयर की पहली फ्लाइट 2 बोइंग 737 मैक्स प्लेन से होगी। इस मौके पर एमओएस जनरल विजय कुमार सिंह (रिटायर्ड) भी मौजूद होंगे।

Akasa Air on Twitter: "Caption this! ✍️ We'll start – Our baby's day out!  ☺️ #ItsYourSky #AvGeek https://t.co/xqRQSxKcXv" / Twitter

अकासा ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि अकासा एयर की पहली फ्लाइट मुंबई-अहमदाबाद रूट के लिए है। पहली उड़ान के लिए उत्साहित अकासा एयर ने ट्विटर पर लिखा “आपको आकाश में देखने के लिए हम और इंतजार नहीं कर सकते! #ourFirstAkasa

सस्ती उड़ान सेवा प्रदान करने का वादा
भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी का दावा है कि वह देश में सस्ती हवाई सेवा प्रदान करेगा। कंपनी शुरूआत में कम दामों पर टिकट उपलब्ध भी करवा रही है। अहमदाबाद रूट पर अकासा एयर की टिकटों के दाम अन्य एयरलाइन कंपनियों के मुकाबले 500 से 600 रुपये कम है। इसके अलावा एयरलाइन ने ऑनबोर्ड मील और स्नैक्स की सुविधा भी दी है। हवाई यात्रा के दौरान आप क्या खाना पसंद करेंगे, इसे आप पहले से बुक कर सकते हैं।

Rakesh Jhunjhunwala-backed Akasa Air gets air operator certificate, to  start ops late July - BusinessToday

ऐसे करें टिकट बुक

  • सबसे पहले अकासा एयर वेबसाइट पर जाएं या अकासा के मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने खाते में लॉग इन करें।
  • इसके बाद आप अपना Departure और ट्रैवल डिटेल दर्ज करें। फिर आपको आपकी स्क्रीन पर उड़ान और किराए के विकल्प दिखेंगे।
  • यहां आप ऐड-ऑन की कैटेगरी में से अपने पसंदीदा भोजन समेत सर्विस को सेलेक्ट करें।
  • पैसेंजर इंफॉर्मेशन अपडेट करें।
  • अंत में आप अपना पसंदीदा भुगतान विकल्प चुनें।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …