सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना
कहा-अपराधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होने पर इन्हें लगती है पीड़ा
‘इन लोगों को फ्री राशन, फ्री वैक्सीन जनता को देना अच्छा नहीं लगता’
यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। सीएम योगी ने कहा कि, जब अपराधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होती है तो इन दलों के नेताओं को पीड़ा होती है।
कल इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे थे और समाजवादी पार्टी को पीड़ा हो रही थी…#JanVishwasYatra pic.twitter.com/2HZwDHsNYv
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) December 19, 2021
योगी ने रविवार को भाजपा की जनविश्वास यात्रा को रवाना करते हुए कहा,”कल मैं देख रहा था आयकर विभाग के छापे पड़ रहे थे, तो सपा को दर्द हो रहा था। 5 साल में किसी की संपत्ति 2 गुना कैसे हो जाती है, ये सब सपा की सत्ता में हो सकता था। ये चोर की दाढ़ी में तिनका ही है,जो इनकी छटपटाहट को बताता है।”
सीएम योगी ने किया ये दावा
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”इन लोगों को फ्री राशन, फ्री वैक्सीन जनता को देना अच्छा नहीं लगता। दंगाइयों, अपराधियों और माफियाओं पर होने वाली कार्रवाई उन्हें अच्छी नहीं लगती। उन्हें दंगाइयों और आतंकवादियों को गले लगाना अच्छा लगता है।” योगी ने दावा किया कि, उनकी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ और ना ही किसी को दंगों के कारण पलायन करना पड़ा।