अखिलेश यादव ने परिवारवाद को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा
‘जिनके पास परिवार नहीं है, वे जनता का दर्द नहीं समझ सकते’
किसानों के परिवार की सिर्फ सपा ने ही मदद की है- अखिलेश यादव
यूपी डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को परिवारवाद को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, जिनके पास परिवार नहीं है, वे जनता का दर्द नहीं समझ सकते। बता दें,परिवारवाद के आरोप को अखिलेश यादव अक्सर भाजपा के निशाने पर रहते हैं।
किसानों के परिवार की सिर्फ सपा ने ही मदद की है- अखिलेश यादव
अखिलेश ने बांदा में एक जनसभा में किसानों की आत्महत्या की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन किसानों के परिवार की सिर्फ सपा ने ही मदद की है। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ”हम सब परिवार वाले लोग हैं, इसलिए जानते हैं कि अगर किसी मजदूर या किसान की जान चली गई तो उसके परिवार का क्या हाल होगा? अगर किसी परिवार के सामने संकट आया, तो हम खड़े हुए। परिवार वाले ही परिवार वालों का दुख दर्द समझ सकते हैं. जिनके पास परिवार नहीं है, वे आपकी परवाह नहीं करेंगे।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि, बांदा में शराब के नशे में एक गरीब को मार दिया गया, लेकिन राज्य सरकार ने पीड़ित के परिवार की कोई मदद नहीं की। सिर्फ समाजवादी पार्टी के लोगों ने ही उनकी सहायता की। अखिलेश ने राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दमदार सरकार चलाने का दावा करने वाले लोग झूठ बहुत ‘दमदार’ बोलते हैं. भाजपा ने शिक्षामित्रों से नौकरी का वादा किया था, लेकिन अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में इस पार्टी ने नौजवानों के नौकरी के सपने को ही खत्म कर दिया।