Breaking News

अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती पर साधा निशाना, कहा- अपनी ही बनाई जेल में हैं बंद

  • अखिलेश यादव ने मायावती पर साधा निशाना

  • ‘अपनी ही जेल में कैद हैं बसपा प्रमुख’

  • भतीजे आकाश ने अखिलेश पर किया पलटवार

यूपी डेस्क: अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधा है। अखिलेश ने मायावती को भाजपा को फायदा पहुंचाने वाली नेता बताते हुए तंज कसा है। अखिलेश ने निशाना साधते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी वही काम करती है जो बीजेपी कहती है। अगर 2017 के चुनाव में और पिछले चुनाव में बसपा ने बीजेपी की मदद नहीं की होती तो उनकी सरकार नहीं बनी होती। वो अपनी ही बनाई जेल में बंद हैं और उनका जेलर दिल्ली में बैठा है। सपा प्रमुख का यह तंज मायावती के भतीजे और बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को रास नहीं आया है। आकाश ने अपने ट्वीट के जरिये अखिलेश पर पलटवार करते हुए उन्हें भ्रम का शिकार नेता बताया है।

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दो दिवसीय आगरा दौरा, मौके पर पहुंचकर किसी भी योजना का कर सकते हैं निरीक्षण

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कैसे हारे और वो कौन-सा उम्मीदवार दिया जाए। उनका टारगेट बीजेपी नहीं है, उनका टारगेट सपा है। उनके बयानों को देख लीजिए, वे बीजेपी से नहीं लड़ रही हैं। आजमगढ़ के उपचुनाव में उन्होंने कुछ नहीं बोला और दो दिन बाद बीजेपी का समर्थन कर दिया। वो तो अपनी एक बनाई हुई जेल में बंद हैं। उनका जेलर मुझे लगता है कि दिल्ली में बैठा हुआ है। बताया जा रहा है कि बसपा ने जब सपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ा था तब भी सपा प्रमुख ने मायावती पर कोई टिप्पणी नहीं की थी।

वहीं अखिलेश के तीखे बोल, बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को रास नहीं आए हैं। आकाश ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए करते हुए अखिलेश पर पलटवार किया है। कहा कि जेल में कौन कैद है, कौन जेलर है। ये बात वो कह रहे हैं जिनके चाचा और रामपुर वाले अंकल आजतक ये नहीं समझ पाए कि वो एसी कमरे से बाहर क्यों नहीं निकलते। उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ता ये पूछने की हिम्मत नहीं कर सकते कि वे दो बजे सो कर क्यों उठते हैं, वो (अखिलेश यादव) ना जाने किस भ्रम में हैं। एक अन्य ट्वीट में आकाश ने पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ अखिलेश यादव की फोटो साझा करते हुए लिखा हाव-भाव सारी कहानी बयां कर रहे।

यह भी पढ़ें: Diamond league 2022: नीरज चोपड़ा ने जीता डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब, रचा इतिहास

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …