आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव
उपचुनाव के बाद सपा प्रमुख का पहला दौरा
जेल में बंद विधायक रमाकांत से की मुलाकात
यूपी डेस्क: लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद सोमवार को पहली बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आजमगढ़ पहुंचे। जहां अखिलेश यादव ने जेल में बंद सपा के बाहुबली विधायक रामाकांत यादव से मुलाकात की। इस दौरान एक घंटा जेल में मुलाकात के बाद तीन बजे सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना भी हो गए। बता दें कि सपा से विधायक रमाकांत यादव इस समय जहरीली शराब कांड में जेल में बंद है। सपा को अपने ही गढ़ में लगातार दो हार मिलने के बाद अखिलेश के इस दौरे को 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सपा के डेलिगेशन ने डीजीपी से की मुलाकात, आजम खान पर और केस दर्ज होने पर सौंपा ज्ञापन
बता दें कि फूलपुर-पवई सीट से सपा विधायक रमाकांत यादव बहुचर्चित माहुल शराब कांड समेत कई पुराने मामलों को लेकर सलाखों के पीछे हैं। हालांकि, एससी- एसटी एक्ट समेत दो मामलों में कोर्ट उनको पूर्व में जमानत दे चुकी है लेकिन कई अन्य मामलों में जमानत न हो पाने की वजह से अब भी सलाखों में पीछे है। अखिलेश यादव के साथ निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव जिला कारागार में निरुद्ध विधायक रमाकांत यादव से मिलने गए। पार्टी के शेष विधायक और वरिष्ठ नेता कारागार के बाहर खड़े उनका इंतजार करते नजर आए। जिला कारागार के बाहर दीदारगंज के कमलाकांत राजभर व मेंहनगर विधायक पूजा सरोज भी इंतजार करते रहे।
वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से इटौरा स्थित जेल आते समय रास्ते में सेहदा के पास पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली ने उन्हें रोककर स्वागत किया। इससे पहले अखिलेश 17 मई को सपा के पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव की मां के देहांत पर आजमगढ़ आए थे। माना जा रहा है कि इस सियासी दौरे के जरिए अखिलेश फिर आजमगढ़ में सक्रिय होने जा रहे हैं। उपचुनाव में हार के बाद पहला मौका है जब अखिलेश आधिकारिक तौर पर सियासी वजहों से आजमगढ़ पहुंचे हैं।