Breaking News

अखिलेश यादव ने कार्टून पोस्ट कर भाजपा पर भाजपा पर कसा तंज, कहा…..

  • अखिलेश यादव ने आयकर विभाग के अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर पोस्ट किया कार्टून
  • आयकर विभाग ने अखिलेश के करीबियों के ठिकानों पर मारा था छापा
  • अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

यूपी डेस्क: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके कुछ करीबी सहयोगियों के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सोमवार को एक कार्टून ट्वीट कर सत्तारूढ़ भाजपा पर पलटवार किया। अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, तुलसीदास जी ने कहा है, हित अनहित पशु, पक्षी, हु जाना (पशु और पक्षी भी जानते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा है)।

उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारियों को ले जा रही एक सरकारी कार का एक कार्टून भी पोस्ट किया है जिस पर लगे हिन्दी में लगे एक स्टिकर पर लिखा है, चुनाव ड्यूटी पर और अखिलेश के करीबी सहयोगियों के परिसरों पर छापे ।

दरअसल उनका मकसद उत्तर प्रदेश में उनके चार सहयोगियों पर आयकर विभाग की ओर से की गई छापेमारी का जिक्र करना था। अखिलेश यादव ने इससे पहले रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि भाजपा नेता उनके कार्यालय, आवास और अन्य सपा नेताओं के फोन टैप कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि यह भाजपा के गुस्से और हताशा को दिखाता है क्योंकि वे जानते हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं।उन्होंने कहा, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन सपा का विजय रथ रूकने नहीं जा रहा है

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …