Breaking News

कन्नौज के इत्र पार्क को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- खुशबू से नफरत भला कौन कर सकता है

  • अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज

  • विश्व स्तरीय इत्र पार्क राजनीतिक विद्धेष का शिकार

  • 6 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका काम

यूपी: कन्नौज के इत्र कारोबार को दुनिया में नई पहचान दिलाने के लिए छह साल पहले बनना शुरू हुआ इत्र पार्क अब तक पूरा नहीं हो सका है। दो साल में बनकर तैयार होने वाला यह पार्क छह साल में भी पूरा नहीं हो सका है। कन्नौज के इत्र पार्क को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कन्नौज में सपा शासन काल में प्रस्तावित विश्व स्तरीय इत्र पार्क राजनीतिक विद्धेष का शिकार होकर वीरान पड़ा है। सरकार प्रदेश और कन्नौज वालों की भलाई के लिए इसे तुरंत बनवाए। साथ ही उन्होने कहा कि खुशबू से नफरत भला कौन कर सकता है।

यह भी पढ़ें: जुमे की नमाज को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट, प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

इत्र पार्क की आधारशि‍ला 12 अप्रैल 2016 में रखी गई थी। इसे दो साल में पूरा करके मार्च 2018 तक तैयार करने का लक्ष्य था। सपा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर इसके लिए ठठिया में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे किनारे 100 एकड़ जमीन चिन्हित कर 257 करोड़ का बजट मंजूर किया गया था। लेकिन सपा सरकार जाने के बाद शुरुआती दिनों में तो यहां का काम पूरी तरह से ठप रहा। बाद में इसका काम फिर काम शुरू हुआ। सबसे पहले परफ्यूम पार्क का नाम बदलकर इत्र पार्क किया गया। उसके बाद चिन्हित जमीन का लक्ष्य कम करके 50 एकड़ किया गया। उसमें से भी अब तक 31 एकड़ जमीन ही अधिग्रहित की गई है। हाल ही में वहां बाउंड्रीवॉल बनाने का काम पूरा किया गया है।

कन्नौज में इत्र बनाने का काम दुनिया में सबसे पुराना माना जाता है। यहां प्राकृतिक रूप से फूलों से इत्र तैयार किया जाता है। इसके उलट फ्रांस में परफ्यूमरी उद्योग दुनिया भर में मशहूर है। वहां के ग्रासे शहर में परफ्यूम बनाने का काम होता है। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तब खुद यहां के तत्कालीन डीएम और इत्र कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ वहां गए थे। वहां से आने के बाद ही यहां परफ्यूम पार्क बनाने की कल्पना को अमल लाने का काम शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें: President Election 2022: संसद पहुंच चुकी है द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति पद के लिए दाखिल करेंगी नामांकन

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …