Breaking News

Rohit Sharma Cricket Career: इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के 15 साल हुए पूरे, जानिए उनका खेल करियर

  • रोहित शर्मा ने बीती 23 जून 2007 को इंटरनेशनल क्रिकेट में किया डेब्यू

  • रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे

  • रोहित शर्मा के 15 साल में खेले 400 मैच

खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने बीती 23 जून 2007 को भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से अपना पहला वनडे मैच खेला था और ये उनका डेब्यू मैच भी था।

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए और इस दौरान उनका क्रिकेट करियर काफी अच्छा रहा। हालांकि उनके फार्म में गिरावट भी आई, लेकिन उतार-चढ़ाव के साथ उन्होंने भारतीय खेल प्रेमियों को मनोरंजन भी किया तो वहीं अपनी एक से बढ़कर एक शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत भी दिलाई।

15 साल में 400 मैच, 15,733 रन

23 जून 2007 के दिन भारत के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल बेहद शानदार तरीके से पूरे किए। 35 साल के इस खिलाड़ी ने इस दौरान क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर भारत के लिए कुल 400 मैच खेले। इन मैचों की 417 पारियों में उन्होंने 43.58 की औसत से 15,733 रन बनाने में सफलता हासिल की।

रोहित शर्मा की अब तक बेस्ट पारी 264 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा की अब तक बेस्ट पारी 264 रन की रही है जो उन्होंने वनडे में बनाए थे। वहीं उनके पूरे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 4 दोहरे शतक लगाए हैं। वहीं उन्होंने 12 बार 150 रन के आंकड़े को छूआ है जबकि तीनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 41 शतक लगाए हैं तो वहीं उन्होंने अब तक कुल 84 अर्धशतक लगाए हैं।

रोहित शर्मा से अब तक कुल 1473 चौके

चौकों की बात करें तो उनके बल्ले से अब तक कुल 1473 चौके निकले हैं जबकि 464 चौके वो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा चुके हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 11 विकेट भी लिए हैं जबकि 181 कैच भी उन्होंने बतौर फील्डर पकड़े हैं। वो अब तक 36 बार मैन आफ द मैच बने हैं जबकि 9 बार मैच आफ द सीरीज चुने गए हैं।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …