लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव
विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार पूर्वांचल का दौरा
जौनपुर में हंसराज जगनंदन की पुण्यतिथि में होंगे शामिल
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार पूर्वांचल की ओर रुख कर रहे है। अखिलेश यादव आज वाराणसी और जौनपुर के दौरे पर आएंगे। जहां अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए फीडबैक लेंगे। पिछले तीन दिनों से लगातार अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे है। वाराणसी में भले ही अखिलेश यादव कम समय के लिए रहें लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों से फीडबैक लेने का क्रम जारी रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: आज से दो दिन के गुजरात और तमिलनाडु के दौरे पर पीएम मोदी, गृहराज्य को देंगे करोड़ों की सौगात
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बरसठी के खुआवां गांव में सपानेता के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीओ मड़ियाहूं अशोक सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर बुधवार को पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जमालापुर होते हुए निजी कार से एक बजे खुआवां गांव में हंसराज जगनंदन यादव की पुण्यतिथि में शामिल होंगे। एक घंटे तक वह कार्यक्रम में जगनंदन यादव के स्वजन से मुलाकात करेंगे। दो बजे वापस कार से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यकर्ताओं ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पांच जगह बैरियर, बसहरा, सोतीपुर गांव की सड़क पर वाहनों की पार्किंग होगी। सुरक्षा के दृष्टिगत एक प्लाटून पीएसी, पांच थानाध्यक्ष, 26 उपनिरीक्षक व दर्जनों की संख्या में सिपाही तैनात रहेंगे। आने के कुछ समय पहले बंधवा व मियांचक मार्ग पर वाहनों का आवागमन परिवर्तित किया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव का प्रोटोकाल प्राप्त हो चुका है। इसको लेकर एसडीएम व सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: UP News: स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, 16 जुलाई को खत्म हो चुका है कार्यकाल