Breaking News

अमेरिका ने हासिल की बड़ी कामयाबी, ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी

  • आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका ने बड़ी कामयाबी की हासिल

  • अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को ड्रोन हमले मार गिराया 

इंटरनेशनल डेस्क: आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को ड्रोन हमले में मार गिराया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बाबत ट्वीट करते हुए दुनिया को इस बड़ी कामयाबी की जानकारी दी है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की ओर से की गई इस कार्रवाई से आतंकवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है।

अमेरिका ने 2011 में अलकायदा के संस्थापक और आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन को भी मार गिराया था। जवाहिरी के सिर पर 30 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित था। अमेरिका में 2001 में हुए बड़े आतंकी हमले में अल जवाहिरी भी शामिल था। इस हमले में तीन हजार लोगों की मौत हो गई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी जानकारी 
अलकायदा का सरगना अल जवाहिरी अफगानिस्तान में छिपा हुआ था और वहीं से अपने आतंकी संगठन का संचालन कर रहा था। अमेरिका काफी दिनों से अल जवाहिरी के पीछे पड़ा हुआ था और आखिरकार अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को जवाहरी को मार गिराने में कामयाबी मिल गई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अलकायदा सरगना ने “अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ हत्या और हिंसा का एक रास्ता तराशा था।”

उन्होंने कहा, “अब न्याय मिल गया है और यह आतंकवादी नेता नहीं रहा।” अधिकारियों ने कहा कि जवाहिरी एक सुरक्षित घर की बालकनी में थे जब ड्रोन ने उस पर दो मिसाइलें दागीं। उन्होंने कहा कि मौके पर परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ और केवल जवाहिरी मारा गया।

2001 में हुए हमले में था शामिल 
ओसामा बिन लादेन के बाद अल जवाहिरी को दुनिया में आतंकवाद के सबसे बड़े चेहरों में गिना जाता था। अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए बड़े आतंकी हमले में अल जवाहिरी भी शामिल था। उसने हमले में इस्तेमाल किए गए विमानों को हाईजैक करने में मदद की थी। इस हमले के दौरान दो विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकरा गए थे जबकि तीसरे विमान के जरिए अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन को निशाना बनाया गया था।

हमले में एक और विमान शामिल था मगर वह खेत में क्रैश हो गया था। यह दिन अमेरिकी इतिहास में काला दिन माना जाता है क्योंकि इस हमले के दौरान 3000 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद बड़ा ऑपरेशन करते हुए अमेरिका ने अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। अब अमेरिका ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अलकायदा का मौजूदा समय में संचालन करने वाले अल जवाहिरी को भी मार गिराया है।

तालिबान ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, इस पर तालिबान के एक प्रवक्ता ने अमेरिकी ऑपरेशन को अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का स्पष्ट उल्लंघन बताया। प्रवक्ता ने कहा, “इस तरह की कार्रवाइयां पिछले 20 वर्षों के असफल अनुभवों की पुनरावृत्ति हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका, अफगानिस्तान और क्षेत्र के हितों के खिलाफ हैं।”

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …