Breaking News

America: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी दोबारा हुई कोरोना पॉजिटिव

  • जो बाइडेन की पत्नी दोबारा हुई कोरोना पॉजिटिव

  • एंटीजन परीक्षण के बाद पाई गई कोविड-19 पॉजिटिव

  • जो बाइडेन कोरोना से हुए ठीक

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन कोरोना वायरस से उबरने के बाद दोबारा इससे संक्रमित हो गई हैं। जिल बाइडेन 24 अगस्त को डेलावेयर के रेहोबोथ बीच में एक एंटीजन परीक्षण के साथ फिर से कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं।

Dr. Jill Biden: First Lady

बाइडेन की उप संचार निदेशक केल्सी डोनोह्यू ने कहा कि जांच में उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और वह डेलावेयर में ही रहेंगी, जहां वह संक्रमित होने के बाद पृथकवास में थीं। जिल बाइडेन पहली बार 15 अगस्त को दक्षिण कैरोलिना के किआवाह द्वीप में छुट्टियां मनाते हुए पॉजिटिव पाई गईं थीं।

मेलानिया की जगह Jill Biden बन सकती हैं अमेरिका की फर्स्ट लेडी; जानें कुछ  दिलचस्प बातें | Jill Biden meet Joe Biden wife and America First Lady  candidate for 2020 KPP

जो बाइडेन कोरोना से हुए ठीक
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अब कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं, वो कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। सीएनएन ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 10 दिनों के लिए घर के अंदर मास्क पहनेंगे। जो बाइडेन ने 21 जुलाई को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …