Breaking News

Amit Shah Visit Jammu Kashmir: अमित शाह ने वैष्णो देवी मंदिर में की पूजा, राजौरी में विपक्ष पर जमकर बरसे

  • अमित शाह ने वैष्णो देवी मंदिर में की पूजा

  • राजौरी में विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह

  • शाह ने समुदाय के प्रतिनिधियों से की मुलाकत

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरी बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। अमित शाह ने आज सबसे पहले प्रसिद्ध वैष्णो माता मंदिर में पूजा – अर्चना की। बतौर गृह मंत्री उन्होंने पहली बार माता रानी के दर्शन किए। उन्होंने आज जम्मू में कई अहम परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

आज वैष्णो देवी मंदिर में पूजा करेंगे; पहाड़ी समुदाय को ST के दर्जे का ऐलान  कर सकते हैं | Amit Shah Jammu Kashmir Visit Update | Will Address Meeting  In Rajouri - Dainik Bhaskar

राजौरी में अमित शाह की रैली

अमित शाह में राजौरी में रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मोदी – मोदी के नारे से गदगद शाह ने कहा, आपके ‘मोदी मोदी’ के नारे उन लोगों के जवाब हैं जो धारा 370 के खिलाफ थे और कह रहे थे कि अगर इसे खत्म किया गया तो खून-खराबा होगा।” उन्होंने आगे पूछा कि अगर अनुच्छेद 370 नहीं हटाया गया तो कोई आदिवासी आरक्षण क्यों होगा।

वहीं विवादित चुनावी परिसीमन पर शाह ने कहा, पहले परिसीमन उनके परिवारों के लिए ही किया जाता था, लेकिन नए परिसीमन के बाद पहाड़ी सीटों को बढ़ा दिया गया है। दरअसल पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती लगातार नए चुनावी परिसीमन को लेकर लगातार केंद्र पर हमलावर रही हैं।

राम नवमी पर सजा है माता वैष्णो का दरबार, दर्शन करने पहुंचे अमित शाह | TV9  Bharatvarsh

शाह ने इन समुदाय के प्रतिनिधियों से की मुलाकत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार शाम ही जम्मू पहुंच गए थे। रात उन्होंने यहीं गुजारी। इससे पहले यहां बैठकों का दौर भी चला। अमित शाह ने डोगरा, बकरवाल, पहाड़ी समाज और सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी बातों को सुना।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ, हंदवाड़ा और बारामूला में पहाड़ी लोगों की बड़ी आबादी है। इस समुदाय के लोग जम्मू कश्मीर के 5 जिलों की 10 विधानसभा सीटों पर मजबूत दखल रखते हैं। लंबे समय से इनकी मांग रही है कि इन्हें भी एसटी श्रेणी में शामिल किया जाए।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …