कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे
अस्पताल में फुल-टाइम स्पेशलिस्ट सिस्टम
मध्यप्रदेश के मेडिकल क्षेत्र में यह तकनीकें पहली बार
(मध्यप्रदेश डेस्क) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे है। वे निपानिया स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़ेंगे और संबोधित करेंगे। ख्यात फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन भी इंदौर आई है।ये कार्यक्रम आज शाम 4 बजे शुरू होगा। वह आज उद्घाटन के बाद 10 मिनिट का संबोधन भी देंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से शामिल होकर सभी को संबोधित करेंगे।
इंदौर में कुछ समय पहले ही कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. इस अस्पताल में आपको मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी हर एक फैसिलिटी मिलेगी. कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन के लिए पहले अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी इंदौर पहुंचे थे. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अंबानी परिवार से काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं.
कोकिलाबेन अस्पताल इंदौर के निदेशक और प्रमुख डॉ. विशाल गोयल ने कहा, हमारे मुंबई के अस्पताल को क्लीनिकल एक्सीलैंस के अपने उच्च मानकों के लिए लगभग 14 वर्षों से मान्यता प्राप्त है, जिसने वर्षों से लाखों रोगियों का विश्वास जीता है। इंदौर में हमारा नया अस्पताल भी यहां आने वाले हर मरीज को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करेगा और इस तरह यह अस्पताल इंदौर शहर और आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल के तरीके को बदल देगा। अस्पताल में 10 सेंटर्स ऑफ एक्सीलैंस, 25 स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट और अत्याधुनिक तकनीक और नवीनतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एक एक्जीक्यूटिव हेल्थ स्क्रीनिंग कॉम्प्लैक्स है। लगभग 100 डॉक्टरों, 300 से अधिक नर्सिंग स्टाफ और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं में प्रशिक्षित 100 पैरामेडिक्स के मुख्य आधार के साथ प्रतिभावान लोगों की एक कुशल है।
