Breaking News

जाया बच्चन संग इंदौर पहुंचे अमिताभ,कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल का करेंगे लोकार्पण

  • कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे

  • अस्पताल में फुल-टाइम स्पेशलिस्ट सिस्टम

  • मध्यप्रदेश के मेडिकल क्षेत्र में यह तकनीकें पहली बार

(मध्यप्रदेश डेस्क)  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे है। वे निपानिया स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़ेंगे और संबोधित करेंगे। ख्यात फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन भी इंदौर आई है।ये कार्यक्रम आज शाम 4 बजे शुरू होगा। वह आज उद्घाटन के बाद 10 मिनिट का संबोधन भी देंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से शामिल होकर सभी को संबोधित करेंगे।

amitabh bachchan

इंदौर में कुछ समय पहले ही कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. इस अस्पताल में आपको मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी हर एक फैसिलिटी मिलेगी. कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन के लिए पहले अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी इंदौर पहुंचे थे.  गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अंबानी परिवार से काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं.

कोकिलाबेन अस्पताल इंदौर के निदेशक और प्रमुख डॉ. विशाल गोयल ने कहा, हमारे मुंबई के अस्पताल को क्लीनिकल एक्सीलैंस के अपने उच्च मानकों के लिए लगभग 14 वर्षों से मान्यता प्राप्त है, जिसने वर्षों से लाखों रोगियों का विश्वास जीता है। इंदौर में हमारा नया अस्पताल भी यहां आने वाले हर मरीज को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करेगा और इस तरह यह अस्पताल इंदौर शहर और आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल के तरीके को बदल देगा। अस्पताल में 10 सेंटर्स ऑफ एक्सीलैंस, 25 स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट और अत्याधुनिक तकनीक और नवीनतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एक एक्जीक्यूटिव हेल्थ स्क्रीनिंग कॉम्प्लैक्स है। लगभग 100 डॉक्टरों, 300 से अधिक नर्सिंग स्टाफ और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं में प्रशिक्षित 100 पैरामेडिक्स के मुख्य आधार के साथ प्रतिभावान लोगों की एक कुशल है।

Amitabh Bachchan will inaugurate kokilaben Ambani hospital in Indore Indore: इंदौर में अमिताभ बच्चन के स्वागत की तैयारियां जोरों पर, कल कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल का करेंगे शुभारंभ

दो एकड़ भूमि में लगभग 4 लाख वर्ग फुट में फैले इस एडवांस्ड क्वटर्नरी अस्पताल का निर्माण इंटेलिजेंट डिज़ाइन का उपयोग करके किया गया है। कोकिलाबेन अस्पताल में 300 बेड हैं जिनमें सबसे बड़ा आईसीयू है जिसमें 107 बेड और 7 OTs हैं। कमरे सुइट रूम, सिंगल रूम, ट्विन शेयरिंग रूम और मल्टी-बेडेड वार्ड के साथ सभी श्रेणियों के रोगियों की जरूरतों को पूरा करते हैं।
कोकिलाबेन अस्पताल में सेंट्रल इंडिया का एकमात्र ऑन्कोलॉजी सेंटर – ट्यूमर बोर्ड है। इसके अलावा अस्पताल में अनेक ऐसी सुविधाएं हैं, जो मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम उपलब्ध कराई गई हैं, जैसे – एफएमआरआई और 3T एमआरआई के साथ इमेजिंग और रोबोटिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डुअल एनर्जी 128 स्लाइस सीटी, डिजिटल एक्स-रे सिस्टम और टॉमोसिंथेसिस के साथ डिजिटल मैमोग्राफी, रोबोटिक ऑर्थोसर्जरी सिस्टम; उन्नत न्यूरो, ENT और स्पाइन नेविगेशन सिस्टम; 3D हेक्सास्कोप के साथ सर्जिकल माइक्रोस्कोप; पीईटी सीटी और एसपीईसीटी सिस्टम;के 6 डिग्री पोजीशन करैक्शन के साथ टॉप ऑफ लाइन लीनियर एक्सीलेरेटर; और कंसल्टेंट्स के लिए अपने स्मार्ट फोन में रिमोट पेशेंट वाइटल एंड वेंटीलेटर पैरामीटर मॉनिटरिंग सुविधाएं।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …