Breaking News

17 अगस्त से अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतों में 2 रुपये की वृद्धि, देखें नए रेटों की लिस्ट

  • अमूल और मदर डेयरी के दूध के दामों में बढ़ोतरी 

  • अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतों में 2 रुपये की वृद्धि

बिजनेस डेस्क: देश की दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल ने एकबार फिर दूध के दाम में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है, जिससे ग्राहकों  को महंगाई का झटका लगा है। अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतों में 2 रुपये/लीटर की वृद्धि की गई है।

Amul Milk Price Live Updates: Amul, Mother Dairy increase milk price by Rs 2 a litre from tomorrow - The Economic Times

बढ़ी हुई कीमत 17 अगस्त से लागू हो जाएंगी। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन, अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध और दूध उत्पादों का विपणन, अहमदाबाद और गुजरात के सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, डब्ल्यूबी, मुंबई और अन्य सभी बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये/लीटर की वृद्धि की है।

Amul milk prices hiked by ₹2 per litre from 17 August; Check new rates here | Mint

कंपनी के नए रेट्स के मुताबिक 500 ग्राम अमूल गोल्ड की नई कीमत अब 31 रुपये हो जाएगी, जबकि अमूल ताजा की नई कीमत 500 ग्राम 25 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा अमूल शक्ति दूध की नई कीमत 500 ग्राम 28 रुपये हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि परिचालन लागत और दूध की उत्पादन लागत में वृद्धि के चलते ये फैसला लिया गया है।

ये है नई रेट लिस्ट

  • फुल क्रीम दूध – 61 रुपये
  • टोंड दूध – 51 रुपये
  • डबल टोंड दूध – 45 रुपये
  • गाय के दूध – 53 रुपये
  • टोकन दूध- 48 रुपये

These Indian brands are delivering pesticide-free milk from farm to home | Condé Nast Traveller India

बता दें कि देश में खाने – पीने की चीजों के दाम काफी बढ़ गए हैं। दाल, गेहूं, फल और सब्जियों के भाव पहले से ही चढ़े हुए हैं। पैकेट बंद दूध और डेयरी प्रोडक्ट पर जीएसटी की घोषणा के बाद डेयरी कंपनियों का यह निर्णय आम लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …