Breaking News

श्री जगन्नाथ मंदिर के अंदर एंड्रायड फोन प्रतिबंधित, की-पैड मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति

पुरी। ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए)ने गुरुवार को पारित एक प्रस्ताव में कहा है कि मंदिर में श्रद्धालुओं और सेवकों को एंड्रॉयड फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक वीर विक्रम यादव ने कहा कि जगन्नाथ मंदिर के पुलिस कमांडर आधिकारिक संपर्क के लिए केवल एक एंड्रॉयड फोन का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेवादारों को की-पैड वाले मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:-आईनॉक्स GFL समूह ने करीब 1,500 करोड़ रुपए जुटाए

एसजेटीए ने 15 दिसंबर को होने वाली मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा जायेगा। मंदिर के प्रशासक वीर विक्रम ने कहा कि प्रबंध समिति में प्रस्ताव पारित होने के बाद एक जनवरी से यह प्रतिबंध लागू हो जाएगा। गौरतलब है कि यह आदेश कई भक्तों द्वारा चुपके से तस्वीरें लेने और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद आया है। उनमें से कई श्रद्धालुओं पर कानूनी कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री गांधीनगर में 12 दिसंबर को लेंगे शपथ : पाटिल

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …