Breaking News

Ankita Murder Case: दोनों आरोपियों पर चलेगा पॉक्सो एक्ट का भी केस, विशेष अदालत को केस किया ट्रांसफर

  • अंकिता हत्याकांड मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

  • दोनों आरोपियों पर लगी पॉक्सो एक्ट की धारा

  • विशेष अदालत को केस किया ट्रांसफर

नेशनल डेस्क: झारखंड के दुमका में अंकिता हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बाल कल्याण समिति की अनुशंसा पर दोनों आरोपियों शाहरूख हुसैन और नईम उर्फ छोटू पर पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगा दी है। दरअसल, दुमका पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने अंकिता के बयान का हवाला देकर उसे बालिग माना था। लेकिन बाद में बाल कल्याण समिति ने अपनी जांच में अंकिता को नाबालिग माना और दुमका एसपी से आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगाने की अनुशंसा की।

Ankita Murder Case: CWC की अनुशंसा पर दुमका पुलिस ने जोड़ी पोक्सो एक्ट की  धारा - dumka police added section of pocso act in ankita murder case after  recommendation of cwc nodaa –

इस बीच अंकिता सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता को किसी अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया था। जलने से उसके शरीर पर मवाद भर गए थे। जिसके कारण उसके अंगों ने धीरे – धीरे काम करना बंद कर दिया था और उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, अंकिता के बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है, उसकी फोरेंसिक जांच करवाई जाएगी।

New twist in Dumka massacre दुमका हत्याकांड में आया नया मोड़, इन धाराओं में  आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस - Ghamasan News

केस विशेष अदालत को ट्रांसफर
अंकिता मर्डर केस को सीजेएम कोर्ट से अब स्पेशल कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है। ऐसा त्वरित सुनवाई के लिए किया गया है। केस से जुड़े सभी दस्तावेज विशेष अदालत में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। दोनों मुख्य आरोपियों शाहरूख और नईम को पुलिस ने तीन दिनों की रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ कर ये भी पता लगाए जाएगा कि इस कांड में और कितने लोग शामिल हैं ?

Ankita murder case in special court - अंकिता हत्याकांड का केस स्पेशल कोर्ट  में

डीएसपी नूर मुस्तफा को हटाया
बता दें कि इससे पहले अंकिता मर्डर केस से डीएसपी नूर मुस्तफा को हटा दिया गया था। उनपर झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य लोगों ने शुरू से आरोपी को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

अंकिता हत्याकांड: आरोपी शाहरुख पर पॉक्सो एक्ट का भी चलेगा मुकदमा, कपिल  मिश्रा समेत भाजपा नेता आज जाएंगे दुमका – Xvideos Hot

भाजपा ने अंकिता के परिवार के लिए जुटाए 28 लाख
अंकिता के परिजनों से बीजेपी नेताओं के मुलाकात का सिलसिला जारी है। बुधवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और फायरब्रांड भाजपा नेता कपिल मिश्रा पीड़ित परिवार से मिलने दुमका आए थे। बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अंकिता के पिता संजीव सिंह को 28 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी। ये रकम सीधे उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अंकिता के परिजनों से मिल चुके हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …