Breaking News

LPG Cylinder Price Reduced: 100 रुपये तक सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, जानिए नए रेट्स

  • एलपीजी सिलेंडर के दामों के बड़ी कटौती

  • कंपनियों ने LPG के रेट में की 100 रुपये की कमी

  • अगस्त में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में की गई थी कमी

बिजनेस डेस्क: लंबे वक्त के बाद आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। महीने के पहले दिन यानी 1 सितंबर 2022 को तेल विपणन कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर के दामों के बड़ी कटौती की गई है। कंपनियों ने यह कमी कमर्शियल सिलेंडर के रेट्स में की है। वहीं, अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो वह अपने पुराने रेट्स पर मिल रहा है। 100 रुपये की कटौती के बाद से ही दिल्ली समेत समेत पूरे देश में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कमी देखी गई है।

LPG Cooking Gas Cylinder Price Goes up in India: Check New Rates in Delhi,  Mumbai, Kolkata & Chennai

कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट्स यहां जानें

  • दिल्ली में 91.50 रुपये की कमी के साथ 1,885 रुपये कीमत।
  • कोलकाता में 100 रुपये की कटौती के बाद 1,995 रुपये कीमत।
  • मुंबई में 92.50 रुपये की कमी के बाद 1,844 रुपये कीमत।
  • चेन्नई में 96 रुपये की कमी के बाद 2,045 रुपये कीमत।

LPG cylinder price hike today: Cooking gas gets costlier by Rs 50 in this  city from today—check new price | Zee Business

घरेलू सिलेंडर की कीमत

  • दिल्ली में इंडेन के घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 1,053 रुपये।
  • मुंबई में घरेलू सिलेंडर का दाम 1,052 रुपये।
  • कोलकाता में घरेलू सिलेंडर का दाम 1,079 रुपये।
  • चेन्नई में घरेलू सिलेंडर का दाम 1,068 रुपये।

LPG cylinder becomes costlier by Rs 266, check out price in Delhi, Mumbai  and other cities

अगस्त में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में की गई थी कमी

वहीं, बात करें पिछले महीने की तो तेल विपणन कंपनियों ने अगस्त के महीने में भी ग्राहकों बड़ी राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी की थी। पिछले महीने कंपनियों ने पूरे 36 रुपये के कटौती की थी। इससे दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज कमर्शियल गैस सिलेंडर कितना सस्ता हो गया था।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …