Breaking News

T20 विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया

  • T20 विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर

  • नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया

  • भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई

खेल डेस्क: एडिलेड ओवल में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने बड़ा उलटफेर किया है। नीदरलैंड्स की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी अफ्रीकी टीम को निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 145 रनों पर ही रोक दिया। इस प्रकार नीदरलैंड्स की टीम को आखिरी मुकाबले में 13 रनों से रोमांचक जीत हासिल हुई है। इस मैच में हार के साथ ही ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका विश्वकप से बाहर हो गई है बल्कि भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया है।

SA Vs Netherlands: पाकिस्तान की उम्मीदें फिर हुई जिंदा

दक्षिण अफ्रीका की अच्छी नहीं रही शुरुआत
नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 21 रन पर ही अफ्रीका ने डीकॉक का विकेट गंवा दिया। इसके बाद 39 के स्कोर पर कप्तान बावुमा भी पवेलियन वापस लौट गए। दक्षिण अफ्रीका की टीम तेजी से रन भी नहीं बना पाई। 9.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 64 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया।

टी20 वर्ल्ड कपः नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया | Udaipur Kiran  : Latest News Headlines, Current Live Breaking News from India & World

मार्कराम ने एक छोर से मोर्चा संभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी 90 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद 112 के स्कोर पर मिलर भी आउट हो गए। 17.3 ओवर में 120 रन तक पहुंचते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट गंवा दिए और मैच पूरी तरह से नीदरलैंड्स के कब्जे में आ गया। 20 ओवर का अंत होने पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई। इस तरह से नीदरलैंड्स 13 रन से मैच जीतने में कामयाब रहा।

SA vs Ned: नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर किया विश्वकप से  बाहर, भारत सेमीफाइनल में | SA vs Ned: Big setback in T20 World Cup 2022  Netherland beat

नीदरलैंड की गेदबाजी
नीदरलैंड की ओर से सभी गेंदबाजों ने ना सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि विकेट भी अपने नाम किए। फ्रेड क्लासेन ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं ब्रेंडन ग्लोवर ने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की और 9 रन देकर 3 विकेट झटके। बैस डी लीड ने 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं पॉल वैन मीकरन ने 3 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

NED vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड को मिली 13 रनों से जीत

दक्षिण अफ्रीका भी टूर्नामेंट से बाहर
नीदरलैंड्स की टीम हालांकि पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन इस हार की वजह से दक्षिण अफ्रीका भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच में से जो भी विजेता बनेगा वो सेमीफाइनल में जगह बना लेगा।

टीम इंडिया ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सेमीफाइनल में इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से साथ होगी। वहीं न्यूजीलैंड की टक्कर पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश के साथ हो सकती है।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …