यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को दूसरा बड़ा झटका लगा है। श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद के बाद वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले 48 घंटे में दारा सिंह चौहान उप्र मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने वाले दूसरे मंत्री हैं। मंगलवार को मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया था।
दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। दारा सिंह चौहान ने कहा – सरकार में दलितों, पिछड़ों, वंचितों को इंसाफ नहीं मिला, इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं ।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दिया। pic.twitter.com/UHSMgDJKqh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2022
दारा सिंह चौहान ने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में वन पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्तु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।”