Breaking News

कांग्रेस को एक और झटका! अनिल के एंटनी ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया

  • अनिल के एंटनी ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया

  • भाजपा को मिला था एंटनी का साथ

  • अनिल एंटनी ने ट्वीट कर दी जानकारी

(नेशनल डेस्क) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस एक बार फिर टूटी है और पार्टी को साउथ भारत में बड़ा झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री को लेकर सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया. इससे पहले, अनिल एंटनी ने कहा था कि भारतीय संस्थानों की राय के मुकाबले ब्रिटिश प्रसारक के विचार को महत्व देने से देश की संप्रभुता प्रभावित होगी.

Anil Antony: एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी ने PM मोदी पर BBC डॉक्यूमेंट्री के विरोध के बाद कांग्रेस छोड़ी. (फोटो- @anilkantony)

अनिल एंटनी ने ट्विटर पर कहा, ‘मैंने कांग्रेस से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. मुझ पर एक ट्वीट को वापस लेने के असहिष्णुता से दबाव बनाया जा रहा था. वह भी उनकी तरफ से जो अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़े होने की बात करते हैं. मैंने मना कर दिया.’ बता दें कि बीबीसी की ओर से पीएम मोदी और 2002 के गुजरात दंगों पर पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री पर एंटनी ने सरकार का साथ दिया था. इसके बाद कांग्रेस के भीतर ही उनका विरोध हो रहा था और ट्वीट वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा था.

Ak Antony Son Anil Antony Quits Congress after showing support to bjp on pm modi bbc documentary BBC Documentary: 'चाटुकारों और चमचों का झुंड..', बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की निंदा करने के साथ एंटनी के बेटे ने छोड़ी कांग्रेस

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के वृत्तचित्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी का समर्थन मिला था. अनिल एंटनी ने कहा कि भारतीय संस्थानों की राय के मुकाबले ब्रिटिश प्रसारक के विचार को महत्व देने से देश की ‘संप्रभुता’ प्रभावित होगी. अनिल एंटनी हाल तक कांग्रेस की केरल इकाई के डिजिटल संचार का जिम्मा संभालते थे. उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब प्रदेश कांग्रेस की विभिन्न शाखओं ने घोषणा की है कि वे 2002 में गुजरात में हुए दंगों पर विवादित वृत्तचित्र का प्रदर्शन करेंगी. दंगों के वक्त मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

अनिल एंटनी ने कहा, ”मैं पूरे जीवन कांग्रेस से जुड़ा रहा और मेरे पिता पिछले 6 दशकों से पार्टी के साथ हैं. ऐसे पृष्ठभूमि से आने के बाद भी पिछले 24 घंटों में जो कुछ हुआ, खासकर कांग्रेस के कुछ विशेष कोनों से, उसने मुझे बहुत आहत किया है. मुझे लगता है कि ये एक सही निर्णय है.”

उन्होंने कहा, ”मैंने कल एक ट्वीट किया था और मैंने वो ट्वीट अपने अच्छे इरादे से किया था. उसके बाद काफी धमकी भरे कॉल और नफरत भरे संदेश आने लगे. मैं जहां से आता हूं, मुझे नहीं लगता ये वो लोग हैं, जिनके साथ मुझे काम करना चाहिए.”

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …