Breaking News

पंकज रिजवानी का एक और सराहनीय कदम, बाल दिवस के मौके पर खुला देश का पहला निशुल्क केक बैंक

  • पंकज रिजवानी का एक और सराहनीय कदम

  • बाल दिवस के मौके पर खुला देश का पहला निशुल्क केक बैंक

  • पिता की याद में खोला है केक बैंक

यूपी डेस्क: जिंदगी में महान बनने के लिए, किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती,अच्छे संस्कार की हमें इंसान बनाते हैं और यह कहावत प्रयागराज के रहने वाले पंकज रिजवानी के ऊपर बिल्कुल सटीक बैठती है। आज पंकज रिजवानी ने देश का पहला निशुक केक बैंक की स्थापना की है। यह केक बैंक उन मासूम बच्चों के चेहरे पर रौनक लाएगा जो बच्चे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे होंगे या फिर अनाथ होंगे।

सेवक राम हेल्पिंग केक बैंक की शुरुआत
बाल दिवस से ठीक एक दिन पहले पंकज रिजवानी ने इस सेवक राम हेल्पिंग केक बैंक की शुरुआत की है। इस केक बैंक का उद्घाटन कैंसर पेशेंट हर्ष दुबे ने किया। हर्ष दुबे वही बच्चा है जिसको 2 महीने पहले एडीजी प्रेम प्रकाश ने 1 दिन का एडीजी भी बनाया था। इस अनोखे सेवक राम केक बैंक के संस्थापक पंकज रिजवानी का कहना है कि उन्होंने अपने पिता की याद में इस केक बैंक को खोला है

सेवक राम उनके पिता का नाम है: पंकज
पंकज का कहना है कि सेवक राम उनके पिता का नाम है और जब वह जीवित थे तो उन्होंने पंकज को हमेशा कहा कि अनाथ बच्चो और कैंसर पेशेंट कि सबसे पहले मदद करनी चाहिए और अपने पिता की सपनों को पूरा करने के लिए पंकज रिजवानी ने इस बैंक को खोला है । इस केक बैंक में 12 साल तक के कैंसर पेशेंट और अनाथ बच्चों को उनके जन्मदिन के मौके पर निशुल्क केक मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए बकायदा शहर की कई जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं जबकि फोन नंबर को भी जारी किया गया है। आज इस अनोखे बैंक का उद्घाटन किया गया और इस अवसर पर  कैंसर पेशेंट और अनाथ बच्चों के हाथों से केक काटा गया और सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए।

केक बैंक की स्थापना करना कि जितनी भी तारीफ की जाए उतना कम: डॉ पॉल
इसके बाद प्रयागराज के कमला नेहरू अस्पताल के कैंसर वार्ड में एक 5 साल के कैंसर पीड़ित बच्चे का भी बर्थडे मनाया गया। इस मौके पर पद्मश्री डॉ बी पॉल भी मौजूद रहे। पद्मश्री डॉ बी पॉल ने कैंसर वार्ड में ही पंकज रिजवानी के साथ बच्चे का बर्थडे मनाया और पोस्टर भी जारी किया। डॉ पॉल ने कहा कि पंकज रिजवानी बीते कई सालों से लोगों की हर तरीके से मदद करते हैं और इस तरह का केक बैंक की स्थापना करना कि जितनी भी तारीफ की जाए उतना कम है।

पंकज रिजवानी ने सेवक राम हेल्पिंग केक बैंक का हेड ऑफिस एलोपीबाग स्थित अपने निवास पर बनाया है, जहां अपने घर के बाहर ही एक बड़ा सा बैनर लगाया है। सेवक राम केक बैंक का उद्घाटन करने आए एक दिन के एडीजी बने हर्ष दुबे का कहना है कि आज उनको इतनी खुशी मिल रही है जितनी उनको उस समय मिली थी जब वह एक दिन के एडीजी बनाए गए थे ।पंकज रिजवानी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा है कि इससे बेहतर कार्य और कोई नहीं हो सकता

केक बैंक को स्थापित करने का सिर्फ ये मकसद
सेवक राम हेल्पिंग केक बैंक के संस्थापक पंकज रिजवानी का कहना है कि देश के इस पहले केक बैंक को स्थापित करने का सिर्फ एक मकसद है कि वह उन बच्चों के चेहरे पर खुशी लाए जिनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। साथ ही अपने पिता के सपने को साकार करना से अच्छा कार्य कोई नहीं हो सकता। पंकज बताते हैं कि एक फोन नंबर भी पोस्टर में जारी किया गया है और इसी नंबर के माध्यम से वह लोगों की मदद कर पाएंगे।

पंकज रिजवानी के कार्यों की इन नेताओं ने की सराहा
आपको बता दें पंकज रिजवानी बीते 18 सालों से लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं और उनकी इस सेवा भाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व राज्यपाल राम नाईक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व डीजीपी ओपी सिंह समेत कई नेताओं ने उनके कार्यों को सराहा है। पंकज को बड़ी उपलब्धि सन 2016 में मिली थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके कार्यों को लेकर शुभकामना संदेश फोन के माध्यम से भेजी थी।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …