Breaking News

दिल्ली में हुई कंझावला जैसी एक और वारदात, स्कूटी सवार को कार ने टक्कर मारने के बाद घसीटा

  • दिल्ली में एक बार फिर कंझावला जैसा कांड सामने आया

  • एक कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी

  • हादसे में एक शख्स की मौत हो गई

(नेशनल डेस्क) राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कंझावला जैसा कांड सामने आया है। कंझावला और राजौरी गार्डन के बाद अब केशवपुरम  इलाके में एक कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक शख्स हॉस्पिटल में भर्ती है। यहां स्कूटी सवार शख्स को कार ने टक्कर मारी. इसके बाद स्कूटी सवार युवक उछलकर कार की छत पर पहुंच गया. बावजूद इसके कार नहीं रुकी और उसने युवक को करीब 300-350 मीटर तक सड़क पर घसीटा. स्कूटी पर दो लोग सवार थे. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

PC: ANI

इस खौफनाक वारदात का CCTV भी सामने आया है। 17 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड के दूसरी तरफ एक गाड़ी जा रही है। जिसपर एक शख्स लटका हुआ है। पेट्रोलिंग कर रही PCR ने जब देखा तो आरोपियों का पीछा किया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पीसीआर ने 11 सेकंड में ही गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया।दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ 27 जनवरी की रात लगभग 2.57 बजे थाना केशवपुरम की दो पीसीआर वैन थाना केशवपुरम के क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थी. पुलिस की एक एमपीवी कन्हैया नगर के पास गश्त कर रही थी, जब उन्होंने देखा कि DL11 CA 7752 नंबर वाली एक टाटा जेस्ट कार ने कन्हैया नगर के प्रेरणा चौक पर DL5S CT 0768 नंबर वाली एक होंडा स्कूटी को टक्कर मार दी.

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवारों में से एक हवा में उछलकर कार की छत पर जा गिरा और बाद में सड़क पर गिर गया. एक दूसरा सवार भी हवा में ऊंचा उछल गया और कार के विंडशील्ड और बोनट के बीच फंस गया, जो टक्कर लगने से खुल गया. स्कूटी कार के बंपर में फंस गई थी. उसके बाद वाहन चालक ने अपनी कार को रोकने के बजाय मौके से भागने की कोशिश में इंद्रलोक की ओर बढ़ा दिया.

पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियो ने तुरंत कार्रवाई की और मौके से लगभग 350 मीटर की दूरी पर उस कार को रोक लिया. वाहन के चालक और दूसरे 4 लोगों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन हेड कॉन्स्टेबल सुरजीत सिंह और कॉन्स्टेबल राम किशोर ने उनका पीछा किया और ड्राइवर समेत दो आरोपी व्यक्तियों कृष्ण नगर निवासी 20 वर्षीय परवीन और शालीमार बाग के रहने वाले दिव्यांश पुरी को पकड़ लिया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ घटना 27 जनवरी की रात लगभग 2.57 बजे केशवपुरम थाना क्षेत्र में हुई. (पीटीआई सांकेतिक तस्वीर)

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …