Breaking News

राजस्थान में 1400 वर्ष बाद मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार,सीएम योगी आदित्यनाथ ने सनातन पर कह दी ये बड़ी बात

  • राजस्थान में 1400 वर्ष बाद मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार

  • सीएम योगी आदित्यनाथ  ने सनातन धर्म  को लेकर बड़ा बयान दिया

  • सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है

(नेशनल डेस्क) राजस्थान के जालौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  ने सनातन धर्म  को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. हम सब अपने स्वार्थों से ऊपर उठ करके इस राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं. हमारा देश सुरक्षित हो. हमारे मान बिंदुओं की पुर्नस्थापना हो. गौ ब्राह्मण की रक्षा हो. इसी काल खंड में अगर हमारे तीर्थस्थल अपवित्र हुए तो उनकी पुर्नस्थापना के अभियान चले. पीएम मोदी के प्रयास से अयोध्या में 500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जालोर उनके नाथ सम्प्रदाय के जलंधरनाथ की तपोभूमि है। उन्होंने पीर शांतिनाथ महाराज को भी नमन किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भीनमाल के नीलकंठ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ भलईनाथ महाराज का भंडारा भी है। इस प्रकार के धर्म के पथ पर चलते हुए ऐसे कार्य हमें उत्साहित करते हैं।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय धर्म के साथ जुड़ते हैं, ताकि हमारा देश सुरक्षित हो, हमारे मानबिंदुओं की पुर्नस्थापना हो और गो-ब्राह्मण की रक्षा हो. आप सबका धर्म के प्रति यही उत्साह हमें पूरी मजबूती के साथ धर्म के पथ पर चलते हुए अपने कार्यों के निर्वहन करने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है. इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सीएम योगी ने रुद्राक्ष का पौधरोपण किया.

आदित्यनाथ ने कहा कि देश का 74वां गणतंत्र दिवस हम लोगों ने अभी मनाया है. देश आज आगे बढ़ रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पीएम मोदी ने सारे देशवासियों को अपनी विरासत के प्रति सम्मान का भाव रखने व इसके संरक्षण का संकल्प दिलाया था. 1400 साल बाद फिर से भगवान नीलकंठ मंदिर का जीर्णोद्धार करके इसे भव्य रूप देना ही विरासत के संरक्षण और उसके प्रति सम्मान का उदाहरण है.14 सौ साल पुराना नागभट्ट द्वारा स्थापित भगवान नीलकंठ का यह पवित्र स्थल हम सबको अभिभूत करता है.

मुझे अभी महाकवि नागभट्ट की प्रतिमा पर माल्यार्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. मुझे प्रसन्नता है कि पिछले 15 वर्षों से राव मुक्त सिंह ने जिस संकल्प को लिया था, आज वह भव्य मंदिर के रूप पूरा हुआ. इस भव्य मंदिर में राजस्थान वासियों समेत पूरे देश के श्रद्धालुओं को भगवान नीलकंठ के इस पवित्र शिवालय के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा. वहीं अगले एक वर्ष में भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार हो जाएगा. उससे पहले मुझे राजस्थान के इस भव्य मंदिर के पुर्नोद्धार का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अब इस मंदिर की भव्यता को बनाए रखने की जिम्मेदारी आप सबकी है.

यह स्पष्ट कर रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है। हमें व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करनी होगी। योगी ने कहा हमारे धर्म स्थलों को पुनर्स्थापित करने का कार्य हो रहा है। 500 वर्ष बाद भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर बन रहा है। इसमें भी भीनमाल वासियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …