Breaking News

अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर विश्व कप जीता,

  • अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर विश्व कप जीता,

  • अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया,

  • अर्जेंटीना 4-2 से मैच जीत गया,

(इन्टरनेशनल डेस्क) फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 4 टीम क्रोएशिया,मोरक्को, फ्रांस तथा अर्जेंटीना सेमीफाइनल में पहुंची।अर्जेंटीना ने क्रोएशिया(3- 0) को तथा फ्रांस ने मोरक्को (2 – 0) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है।ये विश्वकप स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी का विदाई विश्वकप था और उनके सपने को पूरा करने का आखिरी मौका भी. मैच इतना रोमांचक था कि स्टेडियम में लाइव देख रहे दर्शकों के साथ दुनियाभर में टीवी के सामने नजरें गड़ाए फुटबॉल प्रेमियों की सांसें थाम दे रहा था। मैच में पासा पल-पल पलटता रहा। नोएडा- दिल्ली की सोसाइटियों में तो बड़ी स्क्रीनें लगाई गईं थीं। लोगों ने संडे को मैच देखते हुए इंजॉय किया।

अर्जेंटीना को विश्व विजेता बना मैनेजर ने भी रचा इतिहास, खास लिस्ट में आया नाम

अर्जेंटीना की टीम - फोटो : सोशल मीडिया

ब्राजील की टीम तो क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया से हारकर बाहर हो गई, लेकिन मेसी ने इस उम्मीद को टूटने नहीं दिया। उन्होंने एक दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना को चैंपियन बनाकर ही दम लिया। अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराने के साथ ही 2018 की हार का बदला ले लिया। 2018 फीफा वर्ल्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

argentina final wins

लगातार दो समय अंतराल में दोनों टीम बराबरी(3-3) पर रहने पर विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट पर होना था, जिसमें अर्जेंटीना ने चार गोल किया तथा फ्रांस 2 गोल किया और अर्जेंटीना 4-2 से मैच जीत गया।

मारियो ने ब्राजील के साथ बतौर मैनेजर 1970 में विश्व कप और 1997 में कोपा अमेरिका जीता था. वहीं कार्लोस के साथ ब्राजील ने 1994 विश्व कप और 2004 में कोपा अमेरिका जीता था.इसी के साथ अर्जेंटीना अपना 36 साल के विश्वकप का सुखाड़ समाप्त कर तीसरी बार विश्व विजेता बनी इससे पहले 1978 तथा 1986 में फीफा विश्व कप जीता था।

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …