Breaking News

अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति दोषी करार, भ्रष्टाचार के मामले में छह साल की सजा

  • अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति दोषी करार

  • भ्रष्टाचार के मामले में छह साल की सजा

  • आजीवन  सार्वजनिक पद पर प्रतिबंध

  • किर्चनर ने बोला सरकार पर हमला

इंटरनेशनल डेस्क: अर्जेंटीना (Argentina) की उपराष्ट्रपति और वामपंथी नेता क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनर (Cristina Fernandez de Kirchner) को भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाई गई है। किर्चनर को छह साल की सजा सुनाई गई है। उन्हें आजीवन  सार्वजनिक पद पर प्रतिबंध की सजा सुनाई गई है।

ये भी पढ़ें: ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच फंसी लड़की,गुंटूर एक्सप्रेस से उतरते वक्त फिसली

किर्चनर भ्रष्टाचार मामले में दोषी

अदालत ने क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनर को एक हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार (Corruption) मामले में दोषी पाया है। वह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सजा को चुनौती दे सकती हैं। 69 साल की किर्चनर पर आरोप था कि 2007 से 2015 के बीच दो बार राष्ट्रपति रहने के दौरान उन्होंने गड़बड़िया की हैं। उनपर आरोप है कि उन्होंने पद का फायदा लेकर प्रशासन की ओर से सार्वजनिक निर्माण संबंधी ठेके दिए जाने में भ्रष्टाचार किया।

ये भी पढ़ें: बंग्लादेश से हार के बाद भारतीय टीम को एक और झटका, टेस्ट के लिए वापस आने की उम्मीद कम

किर्चनर का सरकार पर हमला

क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनर पर एक आपराधिक संगठन (Terrorist Organisation) चलाने का भी आरोप लगा था, जिसे तीन जजों के पैनल ने खारिज कर दिया। इसी साल अगस्त में अभियोजन पक्ष ने कोर्ट से आग्रह किया था कि उपराष्ट्रपति को 12 साल जेल हो और उनकी राजनीति पर आजीवन प्रतिबंध की सजा मुकर्रर की जाए। किर्चनर ने कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि वह समानांतर सरकार और न्यायिक माफिया का शिकार हो गई हैं।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …