Breaking News

सेना ने किया एक आतंकी को ढेर, यूरोपीय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

  • घाटी में एक आतंकी ढेर

  • भारतीय सेना ने आतंकी को मार गिराया

  • यूरोपीय आतंकी मॉड्यूल खुलासा

  • कश्मीर जोन पुलिस ने दी जानकारी

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में भारतीय सेना (Indian Army) ने आतंकी को मार गिराया है। कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने इस बारे में जानकारी दी है। कश्मीर जोन पुलिस की ओर से ट्वीट में कहा गया कि कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के केरन सेक्टर (Keran Sector) में सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani Terrorist) को ढेर कर दिया है। सर्च ऑपेरशन अभी जारी है।

ये भी पढ़ें: मोरबी पुल हादसे पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले रखा मौन

आतंकी मॉड्यूल को पर्दाफाश

जम्मू कश्मीर पुलिस ने 30 अक्टूबर को एक एक आतंकी मॉड्यूल (Terror Module) को पर्दाफाश किया। पाकिस्तान अपनी नापाक साजिश को अंजाम देने के लिए यूरोप से संचालित कर रहा था। पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान ड्रोन (Drone) की मदद से भारत में हथियार और विस्फोटक पहुंचा रहा था।

दो संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) में ड्रोन से हथियार गिराए जाने की जांच कर रही थी। जिस दौरान डोडा के चंदर बोस और कैंप गोले गुजराल और जम्मू के शमशेर सिंह को पकड़ा गया है। अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार संदिग्धों के पास से चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियां बरामद की गई हैं।

ये भी पढ़ें: टू फिंगर टेस्ट असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

पूछताछ में यूरोपीय मॉडल का खुलासा

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के बाद सारा मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि आतंकी मॉड्यूल यूरोप से संचालित किया जा रहा था। दोनों संदिग्ध एक ओवरग्राउंड वर्कर (OJW) के संपर्क में थे। ओवरग्राउंड वर्कर अब यूरोप में रहता है और वहीं से नापाक साजिश रच रहा है।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …