Breaking News

मणिपुर लैंडस्लाइड की चपेट में आया सेना का कैंप, 7 जवानों समेत 14 की मौत

  • मणिपुर के नोनी जिले में सेना के कैंप पर भूस्खलन

  • सेना के 7 जवानों समेत 14 लोगों की मौत

  • 23 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया

नेशनल डेस्क: मणिपुर के नोनी जिले में सेना के कैंप पर भूस्खलन से सेना के 7 जवानों समेत 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 जवान अब भी दबे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।

मणिपुर लैंडस्लाइड से भारी तबाही हुई है। भारी बारिश की वजह से बुधवार रात अचानक पहाड़ दरका और भारतीय सेना का कैंप तबाह हो गया, जिस वक्त ये हादसा हुआ कैंप में बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 23 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 14 शव बाहर निकाले गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट लाया गया है। कल पीएम मोदी ने इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बीरेंन सिंह से बात की, और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

मारे गए लोगों को 1 लाख रुपए देगी राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए 1 लाख रुपए और घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है। मणिपुर के राज्यपाल एलगणेशन ने भी इस घटना पर दुख जताया है।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक जताया है। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर है पीएम मोदी ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …