Breaking News

नेपाल विमान हादसे में आर्मी का बयान, ‘स्पॉट से नहीं मिला कोई जिदा’

  • नेपाल विमान हादसे में आर्मी का बयान आया सामने

  • लैंड होने से कुछ समय पहले ही दुर्घटनाग्रस्त

  • आज भी आर्मी का सर्च ऑपरेशन जारी 

Nepal Plane Crash: नेपाल में बीती रात यानी रविवार को बड़ा विमान हादसा हुआ था. इस बीच नेपाल सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि विमान हादसे में कोई भी जीवित व्यक्ति नहीं मिला है. विमान हादसे में अबतक 68 लोगों क शव बरामद हो चुका हैं, जबकि 4 अभी भी लापता हैं. मारे गए लोगों में पांच भारतीय।  आज सुबह से सर्च ऑपरेशन फिर शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल विमान दुर्घटना के पिडित परिवारों के लिए दुख व्यक्त किया और प्रार्थना की.

नेपाल की आर्मी विमान हादसे के बाद बचाव कार्य में लगी हुई है. विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई जिसमें में पांच भारतीय भी शामिल हैं. नेपाल की आर्मी ने कहा कि उनको स्पॉट से कोई भी जिदां नहीं मिला है.

विमान हादसे में पांच मरने वाले भारतीय 4 लोग उत्तर प्रदेश और एक बिहार का रहने वाला था. यति एयरलाइंस के विमान में 72 लोग सवार थे. दो इंजन वाला टर्बोप्रॉप एटीआर 72 विमान में लैंड होने से कुछ समय पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्‍त होने वाले विमान में सवार एक भारतीय युवकों ने घटना से ठीक पहले फेसबुक पर खुद को लाइव किया था. जिससे विमान हादसा कैमरे में कैद हो गया.

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …