Breaking News

‘पीएम की हत्या’ वाले बयान पर को लेकर गिरफ्तारी, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

  • 14 दिन की न्यायिक हिरासत में राजा पटेरिया

  • कोर्ट ने राजा पटेरिया की जमानत याचिका खारिज की

  • राजा पटेरिया ने पीेएम मोदी पर दिया था बयान

  • पुलिस ने राजा पटेरिया को घर से किया गिरफ्तार

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान कांग्रेस नेता को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने सुबह राजा पटेरिया को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। राजा पटेरिया को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: AAP ने राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया

पीएम मोदी के खिलाफ बयान

राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ विवादित बयान दिया था। कोर्ट ने कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Raja Pateriya) की जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया है।

जमानत याचिका खारिज

कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद राजा पटेरिया विक्ट्री साइन बनाते हुए कोर्ट से बाहर निकले उन्होंने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है।

घर से किया गिरफ्तार

सुबह पन्ना पुलिस ने अलसुबह राजा पटेरिया को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उन्हें सुबह 10 बजे पवई के मजीस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। उनके वकील ने कोर्ट के सामने जमानत अर्जी दी थी लेकिन कोर्ट ने उनकी बेल याचिका खारिज कर दी। पटेरिया ने जल्द ही पन्ना जिला अदालत में जमानत आवेदन लगाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: बैंकों ने पिछले पांच वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक फंसे कर्ज बट्टे खाते में डाले : निर्मला सीतारमण

सियासत तेज

पन्ना पुलिस ने सुबह चार बजे उनका घर घेर लिया था और साढ़े पांच बजते ही राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद से  सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …