Breaking News

दीपोत्सव को लेकर पीएम मोदी का अयोध्या में आगमन, प्रशासन ने जारी किया रूट डायवर्ट

  • दीपोत्सव को लेकर पीएम मोदी का अयोध्या में आगमन

  • प्रशासन ने आयोध्या में जारी किया रूट डायवर्ट

  • प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

यूपी डेस्क: दीपोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या की सड़कें 1 दिन पहले से ही चकाचौंध हो गई हैं। वहीं, प्रशासन ने कल 8:00 बजे से आयोध्या में रूट डायवर्ट को लेकर आदेश जारी किए हैं। लेकिन अयोध्या में राम की पैड़ी पूरी तरीके से सील कर दी गई है। वहीं, राम की पैड़ी पर दीया बिछाने का काम भी शुरू हो गया है।

अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन में पीएम मोदी के जजमान बनने के मायने क्या:  नज़रिया - BBC News हिंदी

अयोध्या धाम में ये मार्ग रहेंगे प्रतिबन्धित

  • लकड़मंडी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।
  • साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल होकर गोण्डा की तरफ।
  • बालूघाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ।
  • परमा एकेडमी गली से हनुमानगढ़ी की तरफ।
  • विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ।
  • गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार की तरफ।
  • टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल तिराहा की तरफ।
  • रामघाट चौराहे से दीनबन्धु आँख अस्पताल तिराहा की तरफ।

Route Divert In Dehradun IMA Parade. देहरादून में कल से होंगे रूट डायवर्ट,  नया रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें..वरना मिलेगा जाम. Dehradun IMA Parade.  IMA Parade Dehradun Route ...

अयोध्या धाम में ये मार्ग रहेंगे चालू

  • लकड़मंड़ी चौराहा से बस्ती बाईपास की तरफ।
  • बस्ती बाईपास से अपने गन्तव्य को जाए।
  • बूथ नं0 4 से साथी तिराहा होते हुए जाएं।
  • काशीराम कालोनी होकर आशिफबाग परिक्रमा मार्ग।
  • आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नं0 4 से बाईपास।
  • गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए अयोध्या के निवासी, गुप्ता होटल से परिक्रमा मार्ग होकर महोबरा चौराहे से बाईपास।
  • लंगडवीर चौराहा से कोल डिपो होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।
  • काशीराम कालोनी होकर परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे

route will be diverted for 6 hours on eid in aligarh nrj | Aligarh News: ईद  पर 6 घंटे तक रूट रहेगा डायवर्ट, इन रूटों पर रहेगी नो एंट्री

श्रीराम अस्पताल जाने वाले एम्बुलेन्स का इन इलाकों में मार्ग रहेगा प्रतिबन्धित

  • साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ
  • पोस्ट आफिस चौराहा से श्रीराम अस्पताल की तरफ

एम्बुलेन्स आने के लिए चालू इलाके

  • साकेत पेट्रोल पम्प से महोबरा बाईपास से वाया महोबरा चौराहा, रानोपाली रेलवे क्रासिंग, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।
  • पोस्ट आफिस चौराहा से अशर्फी भवन, कटरा चौकी, टेढी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।

Modi's speech in Ayodhya marks a decisive shift away from secularism for  India

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
इसी प्रकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीओ स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगा कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के साथ दीपोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स का इंतजाम किया गया है। अयोध्या के चारों तरफ गुप्तचर एजेंसियां सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री के आगमन के बाद और उनके जानें तक पूरी अयोध्या का आवागमन पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम स्थलों पर केवल जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए पास धारक व्यक्ति समय के पूर्व पहुंच पाएंगे।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …