असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना
ओवैसी ने बीजेपी पर अल्पसंख्यकों को अनदेखा करने का आरोप लगाया
नोटबंदी को लेकर ओवैसी ने बीजेपी को दिया चैलेंज
Asaduddin Owaisi attack on BJP: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर एक बार फिर से हमला किया है। ओवैसी ने अल्पसंख्यकों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘भारत अल्पसंख्यकों के लिए स्वर्ग है- भाजपाई. – जैन समाज के पूजा स्थलों को निशाना बनाया गया. – क्रिसमस से लगातार ईसाइयों पर हमले. – लद्दाख के बौद्ध व शिया पूर्ण राज्य के लिए सड़क पर. – यूपी में सिख युवक पर हमला. – हजारों मुसलमान असम में बेघर कर दिए गए और अब हल्द्वानी में बेघर होने वाले हैं.’
भारत अल्पसंख्यकों के लिए स्वर्ग है-भाजपाई:
-जैन समाज के पूजा स्थलों को निशाना बनाया गया
-क्रिसमस से लगातार ईसाइयों पर हमले
-लद्दाख के बौद्ध व शिया पूर्ण राज्य के लिए सड़क पर
-यूपी में सिख युवक पर हमला
-हज़ारों मुसलमान असम में बेघर कर दिये गए और अब हल्द्वानी में बेघर होने वाले हैं— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 3, 2023
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को नोटबंदी को लेकर चैलेंज दिया था और कहा था कि नोटबंदी दिवस मनाकर दिखाएं. उन्होंने कहा था कि नोटबंदी इतनी बड़ी सफलता है तो बीजेपी इसे सिलेब्रेट क्यों नहीं करती है? बता दें कि सुप्रीम कोर्ट सोमवार को नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया और इसे सरकार का सही फैसला करार दिया था.
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 4-1 से नोटबंदी को सही ठहराया था. कोर्ट का फैसला आने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर बयान दिया और मोदी सरकार को नोटबंदी का जश्न मनाने का चैलेंज देते हुए दावा किया कि नोटबंदी की वजह से 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई. इसके साथ ही ओवैसी ने जीडीपी गिरने के पीछे भी नोटबंदी को ही वजह बताया.