Breaking News

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा

  • लखीमपुर खीरी में पिछले साल 3 अक्टूबर को हिंसा हुई थी,

  • किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत,

  • आशीष मिश्रा इस मामले में मुख्य आरोपी।

(लखीमपुर) लखीमपुर खीरी में पिछले साल 3 अक्टूबर को हिंसा हुई थी. इसमें 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी.सभी को हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में आरोपी बनाया गया है। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा इस मामले में मुख्य आरोपी है।

जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद  त्रिपाठी ने बताया कि जिन अभियुक्तों पर आरोप तय हुए उनमें आशीष मिश्रा के साथ-साथ अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ काले, सत्यम उर्फ सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, आशीष पांडे, लवकुश राणा, शिशुपाल, उल्लास कुमार उर्फ मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा, वीरेंद्र शुक्ला और धर्मेंद्र बंजारा शामिल हैं.

 

तीन अक्टूबर 2021 को निघासन क्षेत्र के तिकोनिया गांव में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है.

About National Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …