Breaking News
अश्विनी लोहानी

अश्विनी लोहानी फिर देंगे एयर इंडिया को उड़ान 

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी लोहानी एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक होंगे। उन्हें रिटायर होने के बाद सेक्रेटरी का दर्जा मिला है।  उनकी नियुक्ति का सरकार ने बुधवार को आदेश जारी किया। सेवानिवृत्त अश्विनी लोहानी ने 2015 से करीब दो वर्ष तक पहले भी यह पद संभाला था। अगस्त 2017 में उन्हें रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नामित किया गया था। लोहानी 31 दिसंबर 2018 को सेवानिवृत्त हुए थे। 
लोहानी का यह एयर इंडिया के प्रमुख के रूप में दूसरा कार्यकाल होगा। नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति ने बुधवार को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। एयर इंडिया में लोहानी का पहला कार्यकाल अगस्त, 2015 से अगस्त, 2017 तक था, जिस दौरान उन्होंने उसे परिचालन मुनाफे में पहुंचने में मदद की। एयर इंडिया में ही सबसे पहले फैसलों में से एक उपहारों, रस्मी स्वागतों और विदाई समारोहों पर रोक लगाना था। 

 खास बात यह है कि कैबिनेट की निुयक्ति समिति (एसीसी) के मुताबिक, अश्विनी लोहानी को भारत सरकार के सचिव पद और दर्जे पर रहे केंद्र सरकार के अधिकारियों की पुनर्नियुक्त के लिए लागू नियमों व शर्तों के अनुसार ‘अनुबंध के आधार परÓ नियुक्त किया गया है। वह एक वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक पद पर रहेंगे, इनमें से जो भी पहले हो। इससे पहले छह फरवरी को सरकार ने एयर इंडिया के सीएमडी प्रदीप सिंह खरोला को नए नागरिक उड्डयन सचिव के रूप में नियुक्त किया था। लोहानी 1980 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस के अधिकारी हैं।

इंडियन रेलवे र्सिवस ऑफ मेकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) के अधिकारी लोहानी (60) अगस्त, 2017 में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किये गये थे और वह दिसंबर, 2018 में इस पद से सेवानिवृत हुए थे। भारत की सबसे तीव्र ट्रेन- ट्रेन 18 का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। यह ट्रेन उद्घाटन के तौर पर दिल्ली से वाराणसी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को इसका शुभारंभ करेंगे।   रेलवे के वरिष्ठतम नौकरशाह के रूप में लोहानी ही प्रतिष्ठित बुलेट ट्रेन भारत लाए। उनसे जुड़े लोगों का कहना है कि रेलवे और एयर इंडिया के प्रमुख के तौर पर वह अपने कार्यालय और कर्मचारियों के बीच का फासला खासकर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दूर करने में समर्थ हुए। वह आईटीडीसी के अध्यक्ष और राष्ट्रीय राजधानी में रेल संग्रहालय के निदेशक भी रह चुके हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है। अश्विनी लोहानी मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद से पहले एयर इंडिया का चेयरमैन बनाया गया था। लोहानी ने मध्यप्रदेश के पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी।

 
नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली एवं निजामुद्दीन स्टेशनों का बदला था स्वरूप  
 भारतीय रेलवे के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय में डीआरएम के पद पर रहते हुए उन्होंने सीमित संसाधनों के साथ दिल्ली के तीन अहम रेलवे स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन में बड़े  सुधार कार्य किए थे। लोहानी के पास इंजिनियरिंग की चार डिग्रियां हैं, जिसके लिए उनका नाम लिम्का बुक रिकॉड्र्स में दर्ज है। 

About admin

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …